Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG 2024: barely 48 hours ahead of exam medical aspirants social media with concerns

NEET PG: नीट पीजी एग्जाम होने में अभी सिर्फ 48 घंटे ही बचे, सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने जताई चिंता

NEET PG नीट पीजी एग्जाम होने में अभी सिर्फ 48 घंटे ही बचे उधर सुप्रीम कोर्ट में इस एग्जाम को स्थगित करने के लिए याचिका पर सुनवाई हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी एग्जाम को लेकर अपना कंसर्न

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Aug 2024 03:14 PM
share Share

 नीट पीजी ए्ग्जाम स्थगित करने पर क्या होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला? सोशल मीडिया पर यह सवाल बहुत से नीट पीजी देने वाले मेडिकल अभ्यर्थियों द्वारा पूछा जा रहा है।  नीट पीजी एग्जाम होने में अभी सिर्फ 48 घंटे ही बचें, उधर सुप्रीम कोर्ट में इस एग्जाम को स्थगित करने के लिए याचिका पर सुनवाई हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी एग्जाम को लेकर अपना कंसर्न शेयर कर रहे हैं। डॉ रफी शाह ने एक्स पर शेयर किया है कि एक एग्जाम के लिए दो अलग सेट के पेपर, एग्जाम सेंटर का रिअलॉकेशन 1000 किमी  दूर सिर्फ एनबीईएमएस की मिसमैनेजमेंट बताता है। डॉ. सीके प्रभाकरन नाम के एक अन्य यूजर ने एक्स पर पूछा कि क्या नीट पीजी 2024 में भी नॉर्मलाइजेशन के बाद 67 टॉपर्स होंगे जैसा कि नीट यूजी में हुआ था। एक और यूजर साकेत अग्रवाल ने लिखा है कि कोविड योद्धाओं को अपनी सहायता प्रदान की। हम एक पाली, निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा चाहते हैं।

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से नीट पीजी अभ्यर्थी उन्हें आवंटित एग्जाम सिटी को लेकर कड़ा विरोध जता रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें सैंकड़ों किलोमीटर दूर एग्जाम सिटी अलॉट की गई है। चार विकल्प जो उन्होंने भरे थे, उसमें से एक भी एग्जाम सिटी उन्हें अलॉट नहीं की गई है। हालांकि परीक्षा कराने वाले एनबीईएमएस ने विरोध के बाद कई स्टूडेंट्स को नई एग्जाम सिटी अलॉट की है लेकिन नाराजगी बनी हुई है।

याचिका में क्या कहा
विशाल सोरेन की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि नीट पीजी उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एनबीईएमस की ओर से उन्हें ऐसे शहरों में केंद्र आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए बेहद असुविधाजनक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें