Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG 2023: neet pg registration from today for md ms natboard edu in neetpg exam date

NEET PG 2023 : आज से नहीं होंगे नीट पीजी के आवेदन, हो सकती है यह आखिरी प्रवेश परीक्षा

NEET PG 2023 : पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट पीजी 2023)  का बिगुल बज गया है। रजिस्ट्रेशन का लिंक आज दोपहर 3 बजे से एक्टिव हो जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Jan 2023 04:00 PM
share Share
Follow Us on

NEET PG 2023 : पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट पीजी 2023) की आवेदन प्रक्रिया स्थगित हो गई है। यह आज से नहीं शुरू होगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( एनबीईएमएस ) ने नीट पीजी 2023 के अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन को अनदेखा करने के लिए कहा है। विज्ञापन में लिखा था कि नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक आज 5 जनवरी को दोपहर 3 बजे से एक्टिव हो जाएगा। नीट पीजी का आयोजन 5 मार्च को ही होगा। 

नीट पीजी परीक्षा के जरिए ही एमडी, एमएस, डिप्लोमा, पीजी डीएनबी कोर्सेज में दाखिला मिलता है। हर साल लाखों की संख्या में एमबीबीएस डिग्रीधारक युवा इस परीक्षा में बैठते हैं। 

आखिरी प्रवेश परीक्षा हो सकती है
मार्च 2023 में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर ( नीट पीजी ) इस तरह की आखिरी परीक्षा हो सकती है क्योंकि इसके बाद पीजी मेडिकल कोर्सेज में दाखिला एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा दिये जाने वाले नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी - NeXt Exam ) के नतीजों पर आधार पर होगा। दिसंबर 2023 में नेक्स्ट ( एनईएक्सटी  ) आयोजित हो सकता है। यदि परीक्षा दिसंबर 2023 में आयोजित की जाती है, तो 2019-2020 बैच के एमबीबीएस छात्रों को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के नतीजों का इस्तेमाल 2024-2025 बैच से स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए भी किया जाएगा।

एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों को देना होगा नेक्स्ट एग्जाम
एनएमसी अधिनियम के अनुसार एनईएक्सटी, एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए होने वाली एक सामान्य योग्यता परीक्षा होगी, जो आधुनिक चिकित्सा पद्धति की प्रैक्टिस करने के लिए एक लाइसेंस परीक्षा, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के वास्ते योग्यता-आधारित प्रवेश परीक्षा और भारत में प्रैक्टिस करने के इच्छुक विदेशी चिकित्सा स्नातकों के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें