Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET : minimum score and rank for MBBS admission in Rajasthan see expected cut off here

NEET: राजस्थान में कितनी रैंक वालों को MBBS में दाखिला संभव, यहां देखें संभावित कटऑफ

MBBS Seats In Rajasthan: नीट की कटऑफ ऊपर जाने के चलते इस बार मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस दाखिले के लिए क्लोजिंग रैंक अधिक रहना तय है। राज्य में सरकारी स्टेट कोटे की करीब 2000 सीटें हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 June 2023 04:06 PM
share Share
Follow Us on

MBBS Seats In Rajasthan: नीट की कटऑफ ऊपर जाने के चलते इस बार मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस दाखिले के लिए क्लोजिंग रैंक अधिक रहना तय है। राज्य में सरकारी स्टेट कोटे की करीब 2000 सीटें हैं। पिछले साल राजस्थान के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाने वालों की रैंक करीब 13000 रही थी। राज्य में एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द जारी होगा। इस साल नीट क्वालिफाइंग कटऑफ पिछले साल से ऊपर गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि एडमिशन के लिए एमबीबीएस की कटऑफ 20 मार्क्स ऊपर जाने के पूरे आसार हैं। 

एसएमएस मेडिकल कॉलेज
जनरल कैटेगरी- पिछले साल कटऑफ 662 रही थी इस बार 673 तक जाने के आसार 
ओबीसी-  पिछले साल कटऑफ 660 रही थी इस बार 674 तक जाने के आसार 
ईडब्ल्यूएस - पिछले साल कटऑफ 657 रही थी इस बार 667 तक जाने के आसार 
एससी - पिछले साल कटऑफ 584 रही थी इस बार 600 तक जाने के आसार 
एसटी- पिछले साल कटऑफ 578 रही थी इस बार 594 तक जाने के आसार 

आरयूएचएस 
जनरल कैटेगरी- पिछले साल कटऑफ 655 रही थी इस बार 664 तक जाने के आसार 
ओबीसी-  पिछले साल कटऑफ 652 रही थी इस बार 662 तक जाने के आसार 
ईडब्ल्यूएस - पिछले साल कटऑफ 650 रही थी इस बार 661 तक जाने के आसार 
एससी - पिछले साल कटऑफ 569 रही थी इस बार 589 तक जाने के आसार 
एसटी- पिछले साल कटऑफ 556 रही थी इस बार 575 तक जाने के आसार 

एसपीएमसी 
जनरल कैटेगरी- पिछले साल कटऑफ 646 रही थी इस बार 657 तक जाने के आसार 
ओबीसी-  पिछले साल कटऑफ 644 रही थी इस बार 655 तक जाने के आसार 
ईडब्ल्यूएस - पिछले साल कटऑफ 641 रही थी इस बार 652 तक जाने के आसार 
एससी - पिछले साल कटऑफ 551 रही थी इस बार 570 तक जाने के आसार 
एसटी- पिछले साल कटऑफ 525 रही थी इस बार 548 तक जाने के आसार 

एसएनएमसी 
जनरल कैटेगरी- पिछले साल कटऑफ 643 रही थी इस बार 654 तक जाने के आसार 
ओबीसी-  पिछले साल कटऑफ 640 रही थी इस बार 651 तक जाने के आसार 
ईडब्ल्यूएस - पिछले साल कटऑफ 637 रही थी इस बार 649 तक जाने के आसार 
एससी - पिछले साल कटऑफ 541 रही थी इस बार 562 तक जाने के आसार 
एसटी- पिछले साल कटऑफ 521 रही थी इस बार 545 तक जाने के आसार 

आरएनटी 
जनरल कैटेगरी- पिछले साल कटऑफ 638 रही थी इस बार 650 तक जाने के आसार 
ओबीसी-  पिछले साल कटऑफ 636 रही थी इस बार 648 तक जाने के आसार 
ईडब्ल्यूएस - पिछले साल कटऑफ 636 रही थी इस बार 648 तक जाने के आसार 
एससी - पिछले साल कटऑफ 537 रही थी इस बार 559 तक जाने के आसार 
एसटी- पिछले साल कटऑफ 513 रही थी इस बार 539 तक जाने के आसार 

जेएलएन
जनरल कैटेगरी- पिछले साल कटऑफ 635 रही थी इस बार 646 तक जाने के आसार 
ओबीसी-  पिछले साल कटऑफ 635 रही थी इस बार 646 तक जाने के आसार 
ईडब्ल्यूएस - पिछले साल कटऑफ 635 रही थी इस बार 646 तक जाने के आसार 
एससी - पिछले साल कटऑफ 538 रही थी इस बार 559 तक जाने के आसार 
एसटी- पिछले साल कटऑफ 507 रही थी इस बार 532 तक जाने के आसार 

जीएमसीके 
जनरल कैटेगरी- पिछले साल कटऑफ 634 रही थी इस बार 645 तक जाने के आसार 
ओबीसी-  पिछले साल कटऑफ 631 रही थी इस बार 643 तक जाने के आसार 
ईडब्ल्यूएस - पिछले साल कटऑफ 628 रही थी इस बार 642 तक जाने के आसार 
एससी - पिछले साल कटऑफ 532 रही थी इस बार 555 तक जाने के आसार 
एसटी- पिछले साल कटऑफ 505 रही थी इस बार 530 तक जाने के आसार 

जेएमसी
जनरल कैटेगरी- पिछले साल कटऑफ 630 रही थी इस बार 642 तक जाने के आसार 
ओबीसी-  पिछले साल कटऑफ 630 रही थी इस बार 639  तक जाने के आसार 
ईडब्ल्यूएस - पिछले साल कटऑफ 627 रही थी इस बार 639 तक जाने के आसार 
एससी - पिछले साल कटऑफ 526 रही थी इस बार 555 तक जाने के आसार 
एसटी- पिछले साल कटऑफ 500 रही थी इस बार 525 तक जाने के आसार 

पिछले साल जीएमसी धौलपुर की पेड सीट 544 अंकों पर अलॉट की गई थी। इसी तरह ओबीसी कैटेगरी में 538, ईडब्ल्यूएस की 542, एमबीसी की 539, एससी की 368 और एसटी कैटीगरी की कटऑफ 374 रही थी। जनरल कैटीगरी में 619 अंकों पर दाखिला मिला था।

झालावाड़ हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज, झालावाड़
जनरल कैटेगरी - नीट रैंक - 8457, नीट स्कोर - 630
एससी कैटेगरी -  नीट रैंक -53941, नीट स्कोर - 543
एसटी कैटेगरी -  नीट रैंक -59983 , नीट स्कोर -534

श्री कल्याण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सीकर
जनरल कैटेगरी - नीट रैंक -10042 , नीट स्कोर - 10042
एससी कैटेगरी -  नीट रैंक -57246, नीट स्कोर - 538
एसटी कैटेगरी -  नीट रैंक - 59515, नीट स्कोर -535

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें