Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET MDS 2024 counselling round 2 starts register on mcc nic in know how to do registration and schedule

NEET MDS 2024: काउंसलिंग राउंड 2 शुरू, आज ही करें रजिस्ट्रेशन

नीट MDS के लिए दूसरे राउंड की रजिस्ट्रेशन और च्वाॅइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 31 जुलाई को आएगा। राउंड 2 रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन 28 जुलाई है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 July 2024 06:09 PM
share Share

मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजीबिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में डेंटल सर्जरी में मास्टर्स के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का दूसरा राउंड शुरू कर दिया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर च्वाॅइस फिलिंग कर सकते हैं। 

दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू हो गई थी और च्वाॅइस फिलिंग प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू हो गई थी। दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाॅइस फिलिंग करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई,2024 है। 28 जुलाई को ही रजिस्ट्रेशन की फीस भरने के लिए दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया है। छात्रों को उनकी च्वाॅइस को लॉक करने के लिए 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक का समय दिया जाएगा। छात्रों को बता दें कि केवल उन्हीं छात्रों को सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन किया होगा और  रजिस्ट्रेशन फीस भरी होगी।

NEET MDS काउंसलिंग के लिए छात्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें- 
1.    सबसे पहले छात्रों को मेडिकल काउंसिल कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
2.    इसके बा आपको होम पेज पर दिए गए लिंक ‘NEET MDS 2024 काउंसलिंग राउंड 2’ पर क्लिक करना होगा।
3.    अब आप को लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
4.    अब आप को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। 
5.    अब आप को एप्लीकेशन फीस भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। 
6.    इसके बाद आपको च्वाॅइस फिलिंग करनी होगी। इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
7.    अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर सकते हैं। 

नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट- 
1.    नीट एमडीएस 2024 का स्कोरकार्ड या एडमिट कार्ड 
2.    परीक्षा क्वालीफा करने का सर्टिफिकेट 
3.    कॉलेज मार्कशीट 
4.    डेंटल काउंसिल द्वारा दिया गया प्रोविजनल सर्टिफिकेट 
5.    कक्षा दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट 
6.    सरकार द्वारा मान्य आईडी कार्ड 

दूसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल- 
दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 29 जुलाई से 30 जुलाई तक होगी। दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 31 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। छात्रों को यूनिवर्सिटी रिपोर्टिंग और सीट एक्सेप्टेंस फीस भरने के लिए 1 अगस्त से 7 अगस्त, 2024  तक का समय दिया जाएगा। छात्रों को अलॉट हुए कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 8 से 9 अगस्त का समय दिया जाएगा।

NEET MDS के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन 3 राउंड में किया जाएगा, जिसके बाद स्ट्रे राउंड भी होगा। तीसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 12 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगी। जॉइन करने के लिए आखिरी तारीख 28 अगस्त है।  स्ट्रे वैकेंसी राउंड 2 सितंबर से 7 सितंबर तक चलेगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें