Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET MBBS Admission : BCECEB bihar mbbs Admission for 85 percent MBBS seats will start from today

NEET : BCECEB बिहार की 85 फीसदी सीटों पर एडमिशन आज से, सरकारी MBBS की 1206 सीटें

BCECEB : बीसीईसीईबी गुरुवार को राज्य के 85 प्रतिशत एमबीबीएस सीटों पर नामांकन के लिए आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया। यूजीएमएसी के रैंक कार्ड व विकल्प के आधार पर छात्रों को कॉलेज एवं कोर्स आवंटित किया गया है

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 25 Aug 2023 07:42 AM
share Share

बीसीईसीईबी गुरुवार को राज्य के 85 प्रतिशत एमबीबीएस सीटों पर नामांकन के लिए आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल नामांकन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2023 के रैंक कार्ड व विकल्प के आधार पर छात्रों को कॉलेज एवं कोर्स आवंटित किया गया है। पहले चरण दस्तावेज सत्यापन व नामांकन 25 से 29 अगस्त तक होगा। इसके बाद सेकेंड राउंड का आवंटन रिजल्ट जारी होगा।

1206 एमबीबीएस व 115 सरकारी डेंटल कॉलेजों में होगा नामांकन 
राज्य भर में सरकारी एमबीबीएस के 1206 व डेंटल के 115 सीटों पर एडमिशन होगा। वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 1050 सीटें पर एडमिशन होगा। प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 240 सीटों पर एडमिशन होगा। वेटरनी कॉलेजों के 52 व सेल्फ फाइनेंस के आठ सीटों पर एडमिशन होगा। इस बार सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस के 1206 सीटों में से 402 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित है। वहीं, बीडीएस के 115 सीटों में से 38 सीट लड़कियों के लिए सुरक्षित है।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023
23 अगस्त से यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 का दूसरा राउंड शुरू कर दिया गया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 26 अगस्त, शाम 5 बजे तक है आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स दी गई है। राउंड 2 सीट आवंटन के रिजल्ट 28 अगस्त को जारी किए जाएंगे। जिन सफल छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर के बीच अपने नामित संस्थानों में रिपोर्ट करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें