NEET JEE coaching: सरकारी स्कूलों में नीट/जेईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर
सरकारी स्कूलों में नीट/जेईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। स्कूलों में नीट/जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा होने के मद्देनजर अब परीक्ष
सरकारी स्कूलों में नीट/जेईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। स्कूलों में नीट/जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा होने के मद्देनजर अब परीक्षा तैयारी करने वाले छात्रों को स्कूलों में सहायता/संदर्भ किताबें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। स्कूलों में किताबों की आपूर्ति करने के संबंध में शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है।
परिपत्र के अनुसार, छात्रों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित विषय की किताबों का सेट उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे छात्र परीक्षा की तैयारी कर सकें। यह किताबें विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रस्तावित की गई है। परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को किताबें 15 दिनों से कम के लिए जारी नहीं की जाएंगी। सभी जिला उप शिक्षा निदेशकों को निगरानी करने और अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं। इस बार सरकारी स्कूलों में 1100 से अधिक बच्चों ने नीट/जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसमें 648 बच्चे नीट और 493 बच्चे जेईई में सफल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।