BSEB bihar Board: मैट्रिक पास स्टूडेंट्स Free JEE, NEET coaching के लिए करें आवेदन
FREE JEE NEET coaching: मैट्रिक के मेधावी छात्र-छात्राओं को अपने ही प्रमंडल में अब मेडिकल-इंजीनियरिंग की कोचिंग की सुविधा बिहार बोर्ड देगा। इसके लिए तीन सितंबर तक वे छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे, जिन्हे
मैट्रिक के मेधावी छात्र-छात्राओं को अपने ही प्रमंडल में अब मेडिकल-इंजीनियरिंग की कोचिंग की सुविधा बिहार बोर्ड देगा। इसके लिए तीन सितंबर तक वे छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे, जिन्हें गणित और विज्ञान में 70-70 अंक मिले हैं। या फिर दोनों विषयों को मिलाकर दो सौ अंकों में कम से कम 150 अंक हैं।लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा दस सितंबर को होगी। बता दें कि बिहार बोर्ड पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और गया में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी को कोचिंग खोल रहा है।
अध्ययन सामग्री मिलेगी नियमित जांच परीक्षा भी
छात्रों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवायी जाएगी। नियमित जांच परीक्षा भी ली जाएगी ताकि छात्र तैयारी का आकलन कर सकें। ये सारा कुछ निशुल्क होगा। बिहार बोर्ड के अनुसार जिन छात्रों ने अभी इंटर में दाखिला ले लिया है, उन्हें संबंधित कॉलेज या स्कूल से टीसी दिलवाने में बिहार बोर्ड मदद करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।