Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET JEE Main: Prepare for JEE Mains and NEET on NTA website link for mock test released

NEET , JEE Main : एनटीए वेबसाइट पर करें जेईई मेन व नीट की तैयारी, मॉक टेस्ट व लेक्चर का लिंक जारी

NTA ने JEE व NEET की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का लिंक जारी कर दिया है। फ्री ऑनलाइन वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध है। मॉक टेस्ट के लिए लिंक nta.ac.in पर देख सकते हैं। इसे विशेषज्ञ द्वारा तैयार किया गया है।

वरीय संवाददाता पटनाThu, 4 Jan 2024 07:46 AM
share Share
Follow Us on
NEET , JEE Main : एनटीए वेबसाइट पर करें जेईई मेन व नीट की तैयारी, मॉक टेस्ट व लेक्चर का लिंक जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का लिंक जारी कर दिया है। फ्री ऑनलाइन वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध है। मॉक टेस्ट के लिए लिंक nta.ac.in पर देख सकते हैं। इसे आईआईटी के प्रोफेसर और विषय के विशेषज्ञ द्वारा तैयार किया गया है। वहीं, मॉक टेस्ट में जेईई मेन की कई परीक्षाओं का पेपर दिया गया है। छात्र चयन कर पेपर को सॉल्व कर सकते हैं। इससे ऑनलाइन प्रैक्टिस हो जाएगी। छात्र वेबसाइट पर जाकर हाई-क्वालिटी फ्री मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। होम पेज पर कन्टेंट बेस्ड लेक्चर फॉर जेईई मेन एंड नीट यूजी 2024 में जाना होगा। यहां भौतिकी,रसायन,जीव विज्ञान और गणित में से जिस विषय की तैयारी करनी है, उसके लिंक पर क्लिक करना होगा। 

जेईई मेन 2024 के पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक और रिजल्ट 12 फरवरी को है। वहीं, जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो फरवरी से शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि दो मार्च है। परीक्षा एक से 15 अप्रैल तक और रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा।

जेईई व नीट का क्रैश कोर्स निशुल्क उपलब्ध 
जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट के साथ अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क पढ़ाई करायी जा रही है। इसके लिए सरकार ने साथी (सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम) पोर्टल पर यह नयी व्यवस्था शुरू की है। जेईई मेन, नीट के साथ अन्य परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी यहां से कर सकते हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें