Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET JEE Main CUET merger : Education Minister Dharmendra Pradhan said no proposal to merge NEET JEE CUET

NEET , JEE Main और CUET के मर्जर पर आया शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का बयान, छात्रों को मिली बड़ी राहत

NEET JEE CUET Merger : नीट, जेईई मेन को सीयूईटी में मर्ज नहीं किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कोटा के एक कोचिंग संस्थान के छात्रों से साथ संवाद में यह बात कही।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Sep 2022 02:18 PM
share Share
Follow Us on

NEET JEE CUET Merger: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट , इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन को सीयूईटी ( CUET ) में मर्ज नहीं किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कोटा के एक कोचिंग संस्थान के छात्रों से साथ संवाद में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नीट और जेईई को सीयूईटी के साथ विलय करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इन तीनों परीक्षाओं के विलय की अवधारणा पर निर्णय लेने व एक संयुक्त परीक्षा आयोजित कराने में कम से कम दो साल लगेंगे।

गौरतलब है कि पिछले माह यूजीसी प्रमुख एम. जगदीश कुमार ने कहा था कि अगले शैक्षणिक वर्ष से राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) के साथ मर्ज करने की योजना है। यूजीसी ने इस संबंध में विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है। उन्होंने कहा था 'जेईई मेन व नीट को सीयूईटी में मिलाने से छात्रों पर बोझ कम होगा। ऐसा नई शिक्षा नीति के चलते किया जा रहा है। हालांकि हम ये सब चीजें जल्दबाजी में नहीं करेंगे। इस पर अच्छी तरह से योजना बनाने की आवश्यकता है।'

दूर हुई छात्रों की टेंशन
नीट, जेईई मेन और सीयूईटी के मर्ज होने की खबर से मेडिकल, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स काफी परेशान और कंफ्यूज थे। उन्हें चिंता थी कि वह किस एग्जाम पैटर्न के आधार पर तैयारी करें।  लेकिन शिक्षा मंत्री के इस बयान से लाखों छात्रों की टेंशन दूर हो गई है।

मर्जर को लेकर कई एक्सपर्ट्स ने भी चिंता जताई थी। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिये सीयूईटी परीक्षा के लिये इस वर्ष 14.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। सीयूईटी के आयोजन में कई बार तकनीकी दिक्कतें आईं। परीक्षा कई बार टालनी पड़ी। नीट में 18 लाख और जेईई मेन में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं। अगर तीनों परीक्षाओं को मर्ज कर दिया जाएगा तो एक कॉमन एग्जाम का आयोजन ठीक तरीके से नहीं हो पाएगा। स्टूडेंट्स को काफी दिक्कतें होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें