NEET counseling से पहले यूपी CCSU इस कॉलेज को मिली MBBS में 100 सीटों के प्रवेश की मान्यता
NEET counseling: सहारनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023 को शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम ने वर्चुअल राउंड के बाद मेडिकल कॉलेज को मान्यता दे दी है। कालेज को
NEET counseling: सहारनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023 को शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम ने वर्चुअल राउंड के बाद मेडिकल कॉलेज को मान्यता दे दी है। कालेज को एमबीबीएस में 100 सीटों में प्रवेश के लिए मान्यता प्राप्त हुई है। मेडिकल छात्र-छात्राओं के प्रवेश के बाद चिकित्सा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने की संभावना है।
नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम ने बीते दिन प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता अनेजा को पत्र भेजकर मान्यता की सूचना दी। नीट यूजी के काउंसिलिंग के दौरान एमबीबीएस की सीट पर प्रवेश होगा। एनएमसी की टीम के दिसंबर में माह में एक दिवसीय दौरे के बाद मेडिकल कॉलेज के मानक पूरे किए गए। वर्चुअल राउंड में टीम के सदस्यों ने अधूरे कार्यों को पूरे करने का वीडियो देखा और संतुष्ट होने पर मान्यता प्रदान कर दी। राजकीय मेडिकल कॉलेज को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबद्ध किया गया है। मेडिकल छात्र-छात्राओं के प्रवेश के बाद शहर में इलाज की सुविधा और बेहतर होने की संभावना है। प्रिंसिपल डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन की मेडिकल असेस्मेंट एंड रेडिंग बोर्ड ने मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों की मान्यता प्रदान की है। नए सत्र में एमबीबीएस में प्रवेश होगा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर मंडल में मेडिकल कॉलेज हर रोज क्रिटिकल से क्रिटिकल ऑपरेशन कर मरीजों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।