Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET counseling 1 2 lakh seats NEET counseling from August 14 you should also know MCC and state counseling

1.2 लाख सीट, चार राउंड, 14 अगस्त से शुरू होगी NEET counseling, आप भी जान एमसीसी और स्टेट काउंसलिंग का पूरा गणित

NEET counseling मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET यूजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी। काउंसलिंग क

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 12:15 PM
share Share
Follow Us on

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET यूजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होंगे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार पहला काउंसलिंग राउंड 14 अगस्त से 21 अगस्त, 2024 तक चलेगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाएगा।

कैसे होती 15 फीसदी और 85 फीसदी सीटों की काउंसलिंग
 नेशनल लेवल पर एमसीसी काउंसलिंग करवाता है। एमसीसी की फुल फॉर्म है मेडिकल काउंसिल कमेटी। एमसीसी15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए काउंसलिंग करवाता है। सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे डीयू, एमएयू, बीएचयू, ईएसआईसी, एएफएमसी, एम्स जिपमर के लिए एमसीसी ही काउंसलिगं करवाता है। एमसीसी काउंसलिगं के लिए आप एमसीसी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसका शेड्यूल जारी हो गया है। इसमें रजिस्ट्रेशन, च्वाइज फिलिंग,लॉकिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग जैसे स्टेज होते हैं। संस्थान अपने एमबीबीएस/बीडीएस की सीटों के लिए ऑल इंडिया रैंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे।  एमसीसी सिर्फ 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे की सीट के लिए जिम्मेदार होता है, बाकी 85 फीसदी सीटों पर स्टेट काउंसलिंग कमेटी काउंसलिंग करवाती है।
एमसीसी की तरह स्टेट काउंसिंग कमेटी भी अपना शेड्यूल जारी करती हैं और आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है।  
एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जब उम्मीदवार अपने राज्य में आवेदन करते हैं, तो उन्हें राज्य कैटेगरी लिस्ट के अनुसार अपनी कैटेगरी का जिक्र करना होगा। राज्य परामर्श प्राधिकरण तदनुसार अपनी मेरिट लिस्ट बनाएंगे। प्राइवेट कॉलेजों की सीटों के लिए अलग-अलग काउंसिलिंग होगी। नीट काउंसिलिंग रैंक के आधार पर होगी।

भारत में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या - 706
भारत में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या - 381
भारत में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की संख्या - 21
ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल कॉलेज - 258

इनमें एमबीबीएस की 1,17000, 52200 आयुष, 27000 बीडीएस, 1900 एम्स की, 250 जेआईपीएमईआर की सीट्स हैं। नीट काउंसलिंग चार राउंड में होती है, राउं-1, राउंड-2, मॉप अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें