Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET : Bihar MBBS admission on increased MBBS seats BCECEB organize counselling mbbs state all india quota aiq

NEET : बिहार में MBBS की बढ़ी सीटों पर होगा दाखिला, BCECEB को नहीं मिली अभी संख्या, समझें कोटे का गणित

NEET MBBS Admission : बिहार के मेडिकल कॉलेजों में इस बार एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ेंगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) राज्य कोटा की सीटों पर काउंसलिंग कराएगी।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 31 July 2024 09:45 AM
share Share

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नीट पास छात्रों के लिए एमबीबीएस एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। यहां 85 प्रतिशत सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही पंजीयन तिथि जारी की जाएगी। इस बार राज्य में 200 एमबीबीएस सीटें बढ़ेगी। इस सत्र में दो मेडिकल कॉलेज में नामांकन होगा। इस बार सारण और समस्तीपुर में दाखिला होगा। अभी सीटों की संख्या बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) को प्राप्त नहीं हुई है। जानकारों की मानें तो दोनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटें पर नामांकन होगा। पिछले वर्ष के अनुसार राज्य में कुल 1490 एमबीबीएस व 140 बीडीएस की सीटें हैं। कुल सरकारी एमबीबीएस व बीडीएस मिला कर कुल 1630 सीटें हैं। इसमें 15 प्रतिशत सीटें पर ऑल इंडिया कोटा के तहत नामांकन होता है। 85 प्रतिशत सीटों पर राज्य कोटे के तहत दाखिला होता है। एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ने पर राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कुल 1690 सीटें हो जाएंगी।

बताते चलें कि मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2024 की रैंक द्वारा 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, एम्स संस्थान, जिपमेर संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, एएफएमसी पुणे तथा सेंट्रल नर्सिंग इंस्टीटूट्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। 15 प्रतिशत कोटे के तहत नामांकन के लिए प्रथम काउंसिलिंग का सीट वेरिफिकेशन प्रोसेस 14 से 16 अगस्त के मध्य तथा पंजीयन प्रक्रिया 14 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगा। 16 अगस्त से 20 अगस्त के मध्य विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल तथा नर्सिंग कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा।

85 प्रतिशत पर एमबीबीएस की 1206 और डेंटल की 115 सीटों पर होगा नामांकन
राज्य के 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर इसबार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेज में 1321 सीटों पर नामांकन होगा। एमबीबीएस के 1206 व डेंटल के 115 सीटें हैं। वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 1050 सीटें पर नामांकन होना है। छात्र bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर च्वॉइस फिलिंग करेंगे। च्वॉइस फिलिंग की तिथि बीसीईसीईबी जल्द जारी करेगा। इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस के 1321 सीटें चिह्नित हैं, जिसमें 396 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी।

एक लाख से अधिक एमबीबीएस सीटें हैं देशभर में
इस बार करीब 1.13 लाख से अधिक एमबीबीएस सीटों पर दाखिला होगा। वर्तमान में देश में 706 मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें 1,08,915 एमबीबीएस सीटें हैं। पिछले साल 10,000 से ज्यादा मेडिकल सीट बढ़ी थी। इस बार भी करीब पांच हजार से अधिक सीटें बढ़ेगी। कुल मेडिकल कॉलेज की संख्या 750 के आसपास हो जाएगी। इसमें सरकारी और निजी दोनों तरह के मेडिकल कॉलेज हैं। सभी कॉलेजों को जुलाई 2024 से पहले ही लेटर ऑफ परमिशन (एलोपी) मिल जायेगी। पांच मई 2024 परीक्षा के बाद जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नये मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद कुल मेडिकल कॉलेज की संख्या भी 750 के आसपास हो जायेगी। सरकारी सीटों पर अधिक दावेदार होंगे।

- एमबीबीएस की 1490 तो बीडीएस में 140 सीटों पर होगा दाखिला
- 15 प्रतिशत सीटों पर नामांकन केंद्रीय कोटे के तहत होगा

कॉलेजों में सीटों की संख्या
अभी वर्तमान समय में पीएमसी पटना में 200, डीएमसी लहेरियासराय में 120, भागलपुर में 120, एनएमसी पटना में 150, मुजफ्फरपुर में 120, गया में 120, आईजीआईएमएस पटना में 120, जीएमसी बेतिया में 120, विम्स पावापुरी में 120, मधेपुरा में 100, इएसआइसी मेडिकल कॉलेज बिहटा में 100, जीएमसी पूर्णिया में 100, पटना डेंटल कॉलेज में 40 व रहुई डेंटल कॉलेज नालंदा में 100 सीटें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें