NEET Answer Key 2022 Live Updates: जारी होने वाली है नीट आंसर-की, जानें पिछली बार का क्वालिफाइंग कटऑफ
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज नीट परीक्षा की आंसर-की जारी कर सकता है। परीक्षार्थी neet.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकेंगे। करीब 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है
NEET Answer Key Live Updates : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज नीट परीक्षा की आंसर-की जारी कर सकता है। परीक्षार्थी neet.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकेंगे। करीब 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 17 जुलाई को आयोजित की गई थी और लगभग एक महीने के बाद भी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी नहीं की गई है। इसके लिए एनटीए द्वारा कोई तारीख भी तय नहीं की गई है। नीट आंसर-की के साथ, प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। फिर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए मौका दिया जाएगा।
NEET Answer Key 2022: नीट आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
- नीट आंसर-की जारी होने के बाद वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- NEET answer keys 2022 पर क्लिक करें।
- अपने एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड आदि से लॉगइन करें और जरूरी डिटेल्स भरें।
- डिटेल्स भरने के बाद सब्मिट करने के बाद आंसर की आपके सामने होंगी।
नीट परीक्षा परिणाम के बाद काउंसलिंग का सिलसिला शुरू होगा। जो उम्मीदवार क्वालिफाइंग परसेंटाइल कटऑफ से अधिक अंक लाएंगे, वह काउंसलिंग की दौड़ में हिस्सा लेंगे।
उम्मीदवार पिछले वर्ष की नीट यूजी कटऑफ नीचे देख सकते हैं-
नीट कटऑफ
कैटेगरी कटऑफ पर्सेंटाइल पिछले साल 2021 का कटऑफ स्कोर
अन्य 50 पर्सेंटाइल 720-138
ओबीसी 40 पर्सेंटाइल 137-108
एससी 40 पर्सेंटाइल 137-108
एसटी 40 पर्सेंटाइल 137-108
यूआर और पीएच 45 पर्सेंटाइल 137-122
ओबीसी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
एससी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
एसटी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।