Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET 2023: Students preparing for MBBS admission can see the list of top medical colleges in India

NEET 2023: एमबीबीएस दाखिले के लिए तैयारी कर रहे छात्र देंखे भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों की सूची

NEET UG 2023: नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न कोर्सों में दाखिला देने के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-2023 (NEET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 March 2023 05:02 PM
share Share
Follow Us on

NEET UG 2023: नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न कोर्सों में दाखिला देने के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-2023 (NEET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो अभ्यर्थी अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सों में एडमिशन लेना चाहते हों वे 6 अप्रैल 2023 से पहले पहले नीट 2023 परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि एनटीए की ओर से हर साल मेडिकल कोर्सों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों  के लिए नीट प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। नीट परीक्षा के लिए हर साल देशभर के करीब 18-20 लाख छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं। 2022 में करीब 19 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

इस बार नीट परीक्षा 2023 7 मई को होगी। जो छात्र नीट 2023 के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें नीट के परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम रिजल्ट और एडमिशन प्रक्रिया व अन्य बातें के बारे में पूरी जानकारी पहले से ही हासिल कर लेनी चाहिए। यहां हम देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की सूची दे रहे हैं जो एनआईआरएफ रैंकिंग पर आधारित है।

NEET 2023 : Top Medical Colleges of India

1- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली
2- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़
3- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर
4- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS), बैंगलोर
5- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) वाराणसी
6- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पॉन्डिचेरी
7- संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
8- अमृता विश्व विद्यापीठम कोयम्बटूर
9- श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम
10- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
11- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
12- मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई
13- लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
14- सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु
15- श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें