NEET 2022: ट्विटर पर नीट आंसर की को लेकर चिंता जता रहे स्टूडेंट्स, बोले, NTA को समय का पाबंद होना चाहिए
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी, NEET UG 17 17 जुलाई को आयोजित हुआ था. एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, 18 लाख स्टूडेंट्स आंसर की के इंतजार में हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि पिछले महीने आंसर
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी, NEET UG 17 17 जुलाई को आयोजित हुआ था. एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, 18 लाख स्टूडेंट्स आंसर की के इंतजार में हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि पिछले महीने आंसर की जारी हो जाएगी, लेकिन अभी तक आंसर की जारी नहीं हुई है। परीक्षा के रिजल्ट और आंसर की को लेकर स्टूडेंट्स बहुत चिंता में दिख रहे हैं।
यही वजह है कि अब ट्विटर पर स्टूडेंट्स अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है, NTA को समय का पाबंद होना चाहिए, रिजल्ट को लेकर इंतजार किया जा सकता है, लेकिन आंसर की को लेकर एनटीए ने अभी तक कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। रिजल्ट की तारीख को लेकर अफवाहे फैल रही हैं, जो स्टूडेंट्स को प्रभावित करती हैं।
एक यूजर ने लिखा है कि एनटीए क्यो तुम स्टूडेंट्स की लाइफ के साथ खेल रही हो, 34 दिन पूरे हो गए, अभी तक आंसर की और ओमआप को लेकर कोई अपडेट नही है।
नीट कटऑफ
कैटेगरी कटऑफ पर्सेंटाइल पिछले साल 2021 का कटऑफ स्कोर
अन्य 50 पर्सेंटाइल 720-138
ओबीसी 40 पर्सेंटाइल 137-108
एससी 40 पर्सेंटाइल 137-108
एसटी 40 पर्सेंटाइल 137-108
यूआर और पीएच 45 पर्सेंटाइल 137-122
ओबीसी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
एससी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
एसटी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।