NEET 2022: नीट परीक्षा के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, neet.nta.nic.in पर मिलेगा आवेदन लिंक, जानिए इसकी खास बातें
NEET 2022: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 (NEET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने की उम्मीद है। 202 के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल से शुरू हो.
NEET 2022: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 (NEET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नीट 202 के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल 2022, रविवार से शुरू हो सकते हैं। वहीं नीट परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है। हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इस संबंध में आधिकारिक रूप से कन्फर्म्ड नहीं किया गया गया और न ही नोटिफिकेशन जारी होने की डेट का नोटिस जारी किया गया।
एनटीए ने नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in को अपडेट किया है जिससे उम्मीद है कि जल्द ही नीट 2022 के लिए आवेदन शुरू किए जाएंगे।
इस साल नीट के अभ्यर्थियों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है क्योंकि इस बार नीट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों लिए अधिकतम आयु सीमा का बंधन नहीं होगा।
नीट भारत में एक मात्र ऐसी प्रवेश परीक्षा है जिसके जरिए एमबीबीएस और बीडीएस समेत अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सों में प्रवेश दिया जाता है।
NEET 2022 आवेदन योग्यता:
जिन छात्रों ने कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा फिजिक्स कैमिस्ट्री औेर बॉयोलॉजी व अंग्रेजी विषय के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की है वे नीट 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अभी 12वीं फाइनल ईयर की परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे भी नीट 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार नीट आवेदन के लिए अपर एज लिमिट नहीं है।
आगे देखिए नीट 2022 से जुड़ी खास बातें-
-नीट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन neet.nta.nic.in पर होंगे। नीट से जुड़ी अपडेट के लिए छात्र nta.nic.in को भी चेक कर सकते हैं।
-नीट परीक्षा सफल अभ्यर्थियों को सीट आवंटन के लिए मेडिकल काउंसिल कमिटी (MCC) ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों के लिए काउंसिलिंग कराती है।
-हर साल नीट परीक्षा में करीब 15 लाख छात्र भाग लेते हैं। लेकिन इस बार आयु सीमा का बंधन हटने के बाद अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफ देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।