NEET 2022: नीट आंसर की कल होगी जारी, जानें रिजल्ट से लेकर काउंसलिंग तक का पूरा प्रोसेस
NEET Result, Answer Key Date : मेडिकल कॉलेजों के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट के इतंजार की घड़िया अब खत्म ह
NEET Result, Answer Key Date : मेडिकल कॉलेजों के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट के इतंजार की घड़िया अब खत्म होने वाली हैं। एनटीए ने साफ कर दिया है कि नीट के नतीजे 7 सितंबर तक और नीट की आंसर की 30 अगस्त को जारी कर दी जाएगी। रिजल्ट और आंसर की neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी।
18 लाख उम्मीदवारों ने किया है आवेदन
यह देश की एक बड़ी परीक्षाओं में से एक है, जिसको कराने का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को है। इस बार पिछली बार से 2.50 लाख ज्यादा उ्ममीदवारों ने नीट के लिए आवेदन किया था। इससे पहले करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। नीट-स्नातक परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की गई थी।
नीट आंसर-की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। जिसे उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड आदि से लॉगइन डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो खोली जाएगी। सभी आपत्ति दर्ज कराने के बाद इस एनटीए की रिव्यू टीम इसका रिव्यू करेगी। इसके बाद सभी सवालों और जवाबों की जांच पड़ताल के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल एडमिशन के लिए कट ऑफ मार्क्स की घोषणा होगी। एनटीए ऑल इंडिया रैंक लिस्ट काउंसलिंग अथॉरिटीज को भेजेगा। यहां एनटीए का काम ख्तम हो जाएगा और काउंसलिंग अथॉरिटी का काम शुरू हो जाएगा। एनटीए की तरफ से भेजी गई रैंक लिस्ट के हिसाब से काउंसलिंग बॉडी 85 फीसदी स्टेट कोटा और 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के लिए रैंक लिस्ट बनाएगा। वहीं स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा अपना एडमिशन के िलए मेडिकल कॉलेज चुनना होगा।
इसके बाद
नीट परीक्षा परिणाम के बाद काउंसलिंग का सिलसिला शुरू होगा। जो उम्मीदवार क्वालिफाइंग परसेंटाइल कटऑफ से अधिक अंक लाएंगे, वह काउंसलिंग की दौड़ में हिस्सा लेंगे।
उम्मीदवार पिछले वर्ष की नीट यूजी कटऑफ नीचे देख सकते हैं-
नीट कटऑफ
कैटेगरी कटऑफ पर्सेंटाइल पिछले साल 2021 का कटऑफ स्कोर
अन्य 50 पर्सेंटाइल 720-138
ओबीसी 40 पर्सेंटाइल 137-108
एससी 40 पर्सेंटाइल 137-108
एसटी 40 पर्सेंटाइल 137-108
यूआर और पीएच 45 पर्सेंटाइल 137-122
ओबीसी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
एससी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
एसटी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।