NEET 2021 : नीट परीक्षा से जुड़े हर एक अपडेट की जानकारी मिलेगी इन आधिकारिक वेबसाइटों पर
NEET 2021 : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। NEET परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है।...
NEET 2021 : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। NEET परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है। NEET परीक्षा स्कोर से MBBS पाठ्यक्रम के अलावा, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। नीट स्कोर का उपयोग बीएससी (नर्सिंग, जीवन विज्ञान) में प्रवेश के लिए भी किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन 11 भाषाओं में किया जाता है।
NEET 2021 Exam Date : अभी तक, NEET 2021 परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है। सरकार ने मार्च में कहा था कि परीक्षा 1 अगस्त को होगी। बाद में कोरोना वायरस की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया और अभी तक परीक्षा की नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है।
परीक्षा, पाठ्यक्रम, आयु के लिए पात्रता मानदंड, आरक्षण, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के शहर, राज्य कोड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी वाला सूचना बुलेटिन वेबसाइट पर उपलब्ध है। सूचना बुलेटिन को भी 11 भाषाओं में जारी किया जाता है।
Neet 2021: परीक्षा अपडेट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों की सूची
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार इन आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से भी परीक्षा संबंधित अपडेट प्राप्त कर सकते है-
- एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए https://www.MoH&FW.gov.in और https://www.mcc.nic.in
- बीएएमएस /बीएसएमएस/बीयूएमएस/बीएचएमएस पाठ्यक्रमों के लिए- https://www.ayush.gov.inऔर https://www.aaccc.gov.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।