Hindi Newsकरियर न्यूज़Need: BEd unemployed in line to become peon-cook filled application form for honorarium of Rs 5750 per month

जरूरत : चपरासी-रसोइया बनने की लाइन में बीएड बेरोजगार, 5750 रुपये मानदेय के लिए भरा आवेदन फॉर्म

पढ़े-लिखे युवकों में बेरोजगारी और सरकारी नौकरी पाने की जरूरत इस कदर बढ़ी हुई कि बीएड पास होने के बावजूद भी चपरासी व रसोइया जैसे पद के लिए आवेदन करने से नहीं हिचक रहे। ये आवेदन केजीबीवी की भर्ती में कि

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 30 Oct 2023 08:51 AM
share Share
Follow Us on

पढ़े-लिखे बेरोजगारों को एक अदद नौकरी की इस कदर जरूरत है कि बीएड पास अभ्यर्थी चपरासी और रसोइया बनने के लिए तैयार हैं। जिले में संचालित 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पूर्णकालिक एवं अंशकालिक शिक्षिकाओं के 73 पदों के अलावा लेखाकार के चार, मुख्य रसोइया का एक, सहायक रसोइया के 10, चौकीदार के तीन और चपरासी के एक पद पर 16 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। सभी पदों पर 1900 से अधिक महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। आश्चर्य की बात है कि मुख्य रसोइया और चपरासी के एक-एक पद के लिए क्रमश: 27 व 14 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जिनमें एक-एक बीएड अभ्यर्थी हैं। जबकि इन दोनों ही पदों के लिए कक्षा आठ पास अभ्यर्थी आवेदन के लिए अर्ह थीं। मुख्य रसोइया के लिए छह स्नातक जबकि चपरासी के लिए चार स्नातक डिग्रीधारी भी रेस में हैं। चौकीदार के तीन पदों के लिए 29 आवेदकों में आठ स्नातक पास हैं। सहायक रसोइया के दस पदों के लिए 47 आवेदकों में से 12 स्नातक पास हैं।

गौरतलब है कि कस्तूरबा विद्यालयों में भर्ती को लेकर विधिक अड़चन के कारण दो साल तक चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। इससे पहले 15 जुलाई 2021 तक कस्तूरबा विद्यालयों में 36 पूर्णकालिक शिक्षिका और 20 अंशकालिक शिक्षकों/शिक्षिकाओं कुल 56 की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे।

इनका कहना है?
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालयों में शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नवंबर के पहले सप्ताह में काउंसिलिंग कराते हुए दिवाली से पहले नियुक्ति कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले भी योग्यता से कमतर पदों के लिए आवेदन करने की खबर लगातार आती रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें