Hindi Newsकरियर न्यूज़NDA Exam: Daughters will give NDA exam from May 2022 Central government gave information in Supreme Court

NDA Exam: बेटियों को एनडीए की प्रवेश परीक्षा में अगले साल मई से मौका, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

श की बेटियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानी एनडीए की प्रवेश परीक्षा में लड़कियों को मई 2022 से बैठने की अनुमति दी जाएगी। इस प्रकार जनवरी, 2023 में महिला...

Saumya Tiwari विशेष संवाददाता, नई दिल्लीWed, 22 Sep 2021 06:32 AM
share Share

श की बेटियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानी एनडीए की प्रवेश परीक्षा में लड़कियों को मई 2022 से बैठने की अनुमति दी जाएगी। इस प्रकार जनवरी, 2023 में महिला कैडेट अपने पहले बैच के प्रशिक्षण के लिए तैयार होंगी। सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर यह जानकारी दी।

समूह का गठन: इससे पहले सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से भविष्य में उठाए जाने वाले कदम को लेकर जानकारी मांगी थी। हलफनामे में केंद्र ने बताया कि रक्षा सेवाओं द्वारा एक अध्ययन समूह का गठन किया गया है।

पाठॺक्रम तैयार करेंगे: केंद्र ने कहा कि समूह में सशस्त्रत्त् बलों के संयुक्त रक्षा सेवा प्रशिक्षण संस्थान व अधिकारियों का एक बोर्ड और विशेषज्ञ शामिल हैं, जो महिला कैडेटों के लिए व्यापक पाठ्यक्रम तैयार करेंगे। अधिकारियों को एनडीए में महिला कैडेट के प्रशिक्षण के लिए एक समग्र प्रस्ताव देने के लिए बुलाया गया है।

समग्र प्रशिक्षण : एनडीए निदेशक भारतीय नौसेना के कैप्टन शांतनु शर्मा ने हलफनामे में कहा कि महिला कैडेट को सेना के तीनों अंगों में अफसर बनाने के लिए समग्र प्रशिक्षण के इंतजाम और उनके मानक तय किए जा रहे हैं। अकादमी और खड़कवासला के सैन्य अस्पताल में गायनेकोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, नर्सिंग स्टाफ व लेडी अटेंडेंट की भर्ती हो रही है। हलफनामे में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि अब मामले का निपटारा कर दें क्योंकि याचिका का उद्देश्य पूरा हो गया है। वकील कुश कालरा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

महिलाओं की बढ़ती भूमिका

वायुसेना-नौसेना के बाद थलसेना में महिलाएं लड़ाकू विमान उड़ाएंगी। वहीं, सेना की महिला अफसर ने पहली बार ‘सड़क निर्माण यूनिट’ का जिम्मा संभाला। बीआरओ ने जिम्मा सौंपा।

अहम निर्णय

  1. ● सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने पर विचार
  2. ● प्रधानमंत्री ने लड़कियों के लिए सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले
  3. ● गत माह पांच महिला अफसर कर्नल रैंक पर पदोन्नत हुईं

बड़ी उड़ान अभी बाकी

अमेरिका, यूके, रूस, इजरायल, तुर्की और पाक आदि में महिला फाइटर पायलट भी हैं। अमेरिका में न्यूक्लियर मिसाइल सबमरीन पर भी महिलाएं नियुक्त। भारत में अभी यह उड़ान बाकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें