12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद ही एनसीवेब व एसओएल के शुरू होंगे दाखिले
डीयू में एनसीवेब की निदेशक प्रो.गीता भट्ट का कहना है कि एनसीवेब में आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी या दाखिला कब होगा इसको लेकर अभी कोई ठोस नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन 12वीं के परीक्षा परिणाम क
दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड व स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के दाखिला केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे आने के बाद ही शुरू होंगे। विगत वर्षों में बिना सीबीएसई के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए ही डीयू के रेगुलर कोर्स के साथ एनसीवेब के लिए आवेदन शुरू हो जाते थे। लेकिन डीयू स्नातक स्तर पर इस कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से दाखिला ले रहा है इसलिए एनसीवेब के दाखिले के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं।
डीयू में एनसीवेब की निदेशक प्रो.गीता भट्ट का कहना है कि एनसीवेब में आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी या दाखिला कब होगा इसको लेकर अभी कोई ठोस नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद ही यह संभव है। पहले डीयू के रेगुलर कोर्स के साथ ही यह शुरू होता था लेकिन इस बार डीयू के रेगुलर कोर्स में सीयूईटी के तहत दाखिला होगा। पहले एनसीवेब में दाखिला प्रक्रिया रेगुलर की तीन कटऑफ के साथ एनसीवेब की पहली कटऑफ निकालकर शुरू होती थी लेकिन अब तक इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। ज्ञात हो कि एनसीवेब में केवल छात्राओं का दाखिला होता है।
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के विशेष कार्य अधिकारी प्रो.उमाशंकर पांडेय ने बताया कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के दाखिले सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के बाद ही शुरू होंगे। हमारे यहां सर्वाधिक संख्या में छात्र स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से आते हैं। बहुत संभावना है कि जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो।
विद्यार्थियों को जागरूकता के साथ कुशल बनाने पर जोर
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग हो या एनसीवेब में में अधिकांश विद्यार्थी वंचित वर्ग या कम आय वर्ग के होते हैं। इसलिए यहां पर विद्यार्थियों को जागरूक करने के अलावा इनका कौशल विकास भी संस्थान कर रहा है। प्रो.गीता भट्ट का कहना है कि हमारे यहां छात्राओं को दिल्ली पुलिस के साथ साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी देने का कार्यक्रम चल रहा है। यही नहीं छात्राएं अपनी बायोडाटा कैसे बनाएं किस तरह से अपनी योग्यता को वह प्रदर्शित करें इसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में छात्रों को कौशल विकास के साथ उद्यमिता प्रशिक्षण, लघु अवधिक के कोर्स सहित कई अन्य कोर्स करने की भी छूट है। कई सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।