Hindi Newsकरियर न्यूज़NCVT MIS ITI Result 2022: NCVT gave marksheet minus number found in ITI annual examination disturbances in marksheets sarkari result

NCVT MIS ITI Result 2022 :NCVT ने दी मार्कशीट, ITI वार्षिक परीक्षा में मिले माइनस नंबर, प्रयागराज समेत प्रदेशभर के छात्रों के अंकपत्र में गड़बड़ी

आईटीआई के कुछ ट्रेड में प्रशिक्षुओं को माइनस में नंबर मिलने की शिकायत मिली है। ऐसा सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण हुआ है। इस संबंध में एनसीवीटी के अफसरों से बात हो गई है। एक-दो दिन में संशोधित मार्कशीट

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 15 Sep 2022 06:08 AM
share Share

NCVT sarkari result 2022: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की वार्षिक परीक्षा में नकारात्मक अंक मिलने से छात्र हैरत में हैं। केंद्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) की ओर से जारी ऑनलाइन अंकपत्र में कई विषयों में 100 और 50 नंबर के पूर्णांक में दर्जनों प्रशिक्षुओं को माइनस एक अंक मिले हैं। न्यूनतम शून्य अंकों से भी कम नंबर मिलने के कारण छात्र परेशान हैं और संस्थानों का चक्कर काट रहे हैं।

जिम्मेदारों की मानें तो सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ हैए जिसे सुधारा जा रहा है। स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (हिन्दी) के छात्र शांतनु गौर, विनीत साहू और छात्रा शिल्पा सिंह को 100 नंबर की ट्रेड थ्योरी और 50 अंकों के इम्प्लॉयबिलिटी स्किल में माइनस एक-एक अंक मिले हैं। आईटीआई के विभिन्न ट्रेड की वार्षिक कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा आठ अगस्त से विभिन्न चरणों में कराई गई थी। उससे पहले एक से सात अगस्त तक प्रायोगिक परीक्षाएं हुईं थीं।

परीक्षा परिणाम एक सप्ताह पहले ही घोषित किया गया। परीक्षा के बाद संस्थानों की ओर से पहले राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) को ऑनलाइन अंक भेजे गए जहां से एनसीवीटी को रिपोर्ट गई। इसी बीच कहीं सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण नंबर चढ़ाने में माइनस मार्किंग हो गई।

आईटीआई के कुछ ट्रेड में प्रशिक्षुओं को माइनस में नंबर मिलने की शिकायत मिली है। ऐसा सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण हुआ है। इस संबंध में एनसीवीटी के अफसरों से बात हो गई है। एक-दो दिन में संशोधित मार्कशीट जारी हो जाएगी। एसके श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई नैनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें