NCVT MIS IT Admit Card 2024: वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड रिलीज, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) ने आईटीआई परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। छात्र अपना एडमिट कार्ड ncvtmis.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी यहां
नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) ने आईटीआई कोर्स में एडमिशन देने के लिए एंट्रेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अगर आप भी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे तो आप अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आईटीआई प्रोग्राम में एडमिशन के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 अगस्त से 6 अगस्त, 2024 तक आयोजित होंगी। वहीं थ्योरी की परीक्षाएं 7 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त, 2024 तक चलेंगी।
आपको बता दें कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड के बिना छात्रों को परीक्षा सेंटर्स पर एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम, पासवर्ड, जन्म तारीख और कैप्चा कोड की आवश्यकता पड़ेगी।
छात्र NVCT MIS आईटीआई का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाना होगा।
2. अब आप को होम पेज पर दिए गए ट्रेनी सेक्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आप ट्रेनी प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक कीजिए।
4. अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करें।
5. अब आप का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
6. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
7. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
छात्र अपने एडमिट कार्ड में इन जानकारियों को जरूर चेक कर लें-
1. छात्र का रोल नंबर
2. छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर
3. उम्मीदवार का नाम
4. परीक्षा का नाम
5. अपनी फोटोग्राफ
6. छात्र के हस्ताक्षर/सिग्नेचर
7. परीक्षा सेंटर का पता
8. परीक्षा का समय
9. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का रिपोर्टिंग समय
10. परीक्षा की तारीख
छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर अपने साथ एडमिट कार्ड की प्रिंट आउट कॉपी और एक फोटो आईडी कार्ड ले जाना होगा। एडमिट कार्ड के बिना छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्रों को परीक्षा से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा, इसके बाद एंट्री नहीं मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।