Hindi Newsकरियर न्यूज़NBSE Nagaland Board Results 2024 10th 12th : Mhachilo Yanthan tops class 10 check Class 12 stream wise toppers

NBSE 10th 12th Result 2024: नागालैंड बोर्ड HSLC और HSSLC रिजल्ट nbsenl.edu.in पर जारी, ये हैं टॉपर

NBSE 10th 12th Result 2024 declared : नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एचएसएलसी यानी 10वीं कक्षा और (एचएसएसएलसी यानी कक्षा 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 April 2024 04:26 PM
share Share

नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एनबीएसई ) ने हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) यानी 10वीं और हायर सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएसएलसी) यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, nbsenl.edu.in पर चेक कर सकते हैं। एनबीएसई एचएसएलसी परीक्षाएं 13 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गईं, जबकि, नागालैंड बोर्ड एचएसएसएलसी परीक्षाएं 12 फरवरी से 6 मार्च, 2024 तक चली थीं। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में 60,00 से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। राज्य भर के 68 केंद्रों पर एग्जाम हुए थे।

इस वर्ष 10वीं ( NBSE HSLC Results 2024 ) का पास प्रतिशत 71.87 फीसदी रहा है जबकि पिछले साल 70.32 फीसदी था। कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 21689 छात्रों ने नामांकन कराया था और कुल 15588 छात्र पास हुए। उम्मीदवार म्हाचिलो यंथन ने 593 अंक प्राप्त किए और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया। वहीं कक्षा 12 की आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 83.16 फीसदी रहा है। कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 87.67 फीसदी और  विज्ञान स्ट्रीम में पास प्रतिशत 80.88 फीसदी रहा है।केलटसोल मेकरो ने 97.40% अंक प्राप्त कर आर्ट्स में, सत्यम कुमार जायसवाल ने 98.40 फीसदी अंक प्राप्त कर कॉमर्स में और नरोला इमसोंग ने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर विज्ञान स्ट्रीम में टॉप किया।
 
नागालैंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें 
- स्टूडेंट सबसे पहले एनबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाएं।
- इसके बाद नागालैंड बोर्ड एचएसएलसी और एचएसएसएलसी परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- एनबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- एनबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें