3 मार्च को होगा नीट पीजी और 30 जून को एफएमजीई, देखें NBEMS का पूरा परीक्षा कैलेंडर
NEET PG, NEET BDS, NEET MDS Exam Date 2024 : एनबीईएमएस द्वारा जारी कैंलडर के अनुसार, एफएमजीई दिसंबर 2023 और फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (बीडीएस) 2023 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
NEET PG, FMGE, MDS Exam Date 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( एनबीईएमएस ) ने विभिन्न पात्रता व मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पीजी, मास्टर डिग्री ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस), मेडिकल फॉरेन ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) और अन्य अहम मेडिकल परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। जो उम्मीदवार एनबीईएमएस की ओर से कराई जाने वाली इन परीक्षाओं में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर पूरा परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं। सभी परीक्षाएं जनवरी में शुरू होंगी और 30 जून 2024 को समाप्त हो जाएंगी।
- नीट एमडीएस 2023 परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी को और नीट पीजी 2024 का आयोजन 3 मार्च को किया जाएगा। एफएमजीई दिसंबर 2023 परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
- फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (बीडीएस) 2023 का आयोजन भी 20 जनवरी को होगा। भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस पाने के लिए यह परीक्षा आयोजित होती है। जो स्टूडेंट्स विदेश से एमबीबीएस करते हैं, वे इसमें बैठते हैं।
- पीजी लेवल पर फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (एमडीएस व पीजी डिप्लोमा) 2023 का आयोजन 16 मार्च 2023 को होगा।
- डीएनबी/डीआरएनबी फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा अक्टूबर 2023 की सटीक तारीख घोषित नहीं की है, जो कि जनवरी/फरवरी 2024 प्रस्तावित है।
- डीएनबी/डीआरएनबी फाइनल थ्योरी परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी।
- एफएनबी एग्जिट परीक्षा 2023 को एनबीईएमएस मार्च/अप्रैल 2024 के दौरान करेगा।
- फॉर्मेटिव एसेसमेंट टेस्ट 2023 के लिए 9 जून 2024 तारीख निर्धारित की गई है। एफएमजीई जून 2024 का आयोजन 30 जून 2024 को किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।