नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी
जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (जेएनएसवीटी) छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लि
JNSVT 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (जेएनएसवीटी) छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा 29 अप्रैल को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11.30 बजे से आयोजित की जायेगी। रिजल्ट जून में जारी किया जायेगा। एडमिट कार्ड navodaya.gov.in जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। टेस्ट दो घंटे का होगा। परीक्षा 11:30 बजे से 1:30 बजे तक ली जायेगी. इसमें तीन सेक्शन होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जायेंगे। कुल 80 सावल होंगे जो 100 अंकों के होंगे। मेंटल एबिलिटी टेस्ट से 40 सवाल 50 अंक के पूछे जायेंगे। इसके लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा। अर्थमेटिक टेस्ट 20 सवाल 25 अंक के, लैंग्वेज टेस्ट से 20 सवाल 25 अंक के पूछे जायेंगे। दोनों के लिए 30-30 मिनट का समय दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।