Hindi Newsकरियर न्यूज़Navodaya students now have advanced digital learning facility

नवोदय के छात्रों को अब उन्नत डिजिटल लर्निंग सुविधा

सैमसंग स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम का लक्ष्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को डिजिटल शिक्षा देना है। उन्हें अपने ‘टुगेदर फॉर टुमॉरो-इनेबलिंग पीपुल (भविष्य के लिए साझेदारी-लोगों का सशक्तीकरण) विजन के

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान संवाद, पिंडरा (वाराणसी)Thu, 12 May 2022 11:32 PM
share Share

 गजोखर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को सैमसंग स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन किया गया। सैमसंग इंडिया के फ्लैगशिप वैश्विक नागरिकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय में दो स्मार्ट क्लास, बच्चों के लिए 40 टैब, प्रिंटर, सर्वर कंप्यूटर और टैब चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है।

सैमसंग स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम का लक्ष्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को डिजिटल शिक्षा देना है। उन्हें अपने ‘टुगेदर फॉर टुमॉरो-इनेबलिंग पीपुल (भविष्य के लिए साझेदारी-लोगों का सशक्तीकरण) विजन के तहत विकसित ट्रांसफॉर्मेटिव इनोवेशंस के फायदे उपलब्ध कराना है। ताकि भविष्य के लिए युवा नेतृत्व तैयार हो सकें।

स्मार्ट क्लासरूम में पारंपरिक ब्लैकबोर्ड की जगह 85-इंच का सैमसंग फ्लिप इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड होगा, जो पढ़ाई के माहौल को रोचक बनाएगा। छात्र दूसरे सैमसंग फ्लिप (55-इंच) का उपयोग लेक्चर, प्रश्नोत्तरी, क्लास वर्क और प्रोजेक्ट वर्क में हिस्सा लेने के लिए कर सकेंगे। स्वाध्याय के लिए हर कक्षा में मौजूद 40 गैलेक्सी टैब का इस्तेमाल वे कर सकेंगे।

नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र और वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा, नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय के उपायुक्त एसके माहेश्वरी, सैमसंग इंडिया के उप प्रबंध निदेशक पीटर री, सैमसंग इंडिया के कॉरपोरेट सिटिजनशिप वाइस प्रेसिडेंट पार्थो घोष और विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह ने नए सैमसंग स्मार्ट स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें