Hindi Newsकरियर न्यूज़Navjot Singh Sidhu came in support of guest teachers protest for permanent jobs

अतिथि शिक्षकों का स्थायी नौकरी को लेकर हल्ला बोल, समर्थन में पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू

अतिथि शिक्षकों ने स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को सिविल लाइंस स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध दर्ज कराया। ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर अतिथि शिक्षकों ने धरना...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीSun, 5 Dec 2021 09:38 PM
share Share
Follow Us on

अतिथि शिक्षकों ने स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को सिविल लाइंस स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध दर्ज कराया। ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर अतिथि शिक्षकों ने धरना दिया। शिक्षकों को समर्थन देने के लिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे।

इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाते हुए कहा कि 22 हजार अतिथि शिक्षकों से बंधुआ मजदूरी करवाई जा रही है। झूठ वायदे किए गए। पहले यहां पर घर संभालने की जरूरत है फिर पंजाब में जाकर प्रलोभन दें।

ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण डेढ़ा और महासचिव शोएब राणा ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पिछले 10 साल से भी ज्यादा से अतिथि शिक्षक आपकी सेवाएं दे रहे है। वर्ष 2014 में अतिथि शिक्षकों को पक्का करने का ऐलान किया गया था। लेकिन सात वर्ष बीत जाने के बाद भी लगभग 22 हजार अतिथि शिक्षकों को स्थायी नियुक्ति का इंतजार है।

— ANI (@ANI) December 5, 2021

उन्होंने कहा कि हाल ही में पंजाब में अस्थायी शिक्षकों को पक्का करने के काम को छोटा बताया गया था। जिससे प्रतीत होता है कि दिल्ली के अतिथि शिक्षकों को बड़े आराम से स्थायी किया जा सकता है। सात साल पुराना वायदा याद दिलाने के लिए एकत्रित हुए है। जिसमें स्थायी नियुक्ति देने और सामान कार्य सामान वेतन का मुद्दा शामिल है। इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है। अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो फिर से प्रदर्शन करेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें