Hindi Newsकरियर न्यूज़National College graduate entrance exam begins so many students left the exam on the first day

नेशनल कॉलेज में स्नातक प्रवेश परीक्षा शुरू, पहले दिन इतने छात्रों ने छोड़ा Exam

नेशनल पीजी कॉलेज में नए सत्र 2022-23 की स्नातक प्रवेश परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन लुआक्टमैट के लिए दो पालियों में प्रवेश परीक्षा हुई। पहले दिन दोनों पालियों में 3605 ने परीक्षा दी। जबकि छोड

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, लखनऊMon, 22 Aug 2022 07:17 PM
share Share
Follow Us on

नेशनल पीजी कॉलेज में नए सत्र 2022-23 की स्नातक प्रवेश परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन लुआक्टमैट के लिए दो पालियों में प्रवेश परीक्षा हुई। पहली पाली में बीसीए, बीकॉम आनर्स और बीवोक साफ्टवेयर एण्ड डेवलपमेंट और दूसरी पाली में बीएजेएमसी, बीबीए, बीबीए एमएस, बीबीए पर्यटन, बीवोक बैकिंग एण्ड फाइनेंस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई। दोनो पालियों में 3605 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 620 ने परीक्षा छोड़ी।

प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया गया। 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। प्रश्न पत्र हल करने के लिए हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के विकल्प दिए गए थे। 50 प्रश्न दसवीं और 12 वीं के पाठ्यक्रम के थे। 20 सवाल सामान्य अध्ययन, 20 रीजनिंग एवं 10 सवाल हिन्दी व अंग्रेजी के थे।

पहली पाली सुबह 11 बजे शुरू हुई। बीकॉम आनर्स, बीसीए और बीवोक साफ्टवेयर एण्ड डेवलपमेंट में प्रवेश के लिए 2572 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 2133 ने परीक्षा दी और 439 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शुरू हुई। जिसमें बीएजेएमसी, बीबीए, बीबीए एमएस, बीबीए पर्यटन, बीवोक बैंकिग एण्ड फाइनेंस में प्रवेश के लिए 1653 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें 1472 शामिल हुए और 181 ने प्रवेश परीक्षा छोड़ दी।

लुआक्टमैट में ये कॉलेज शामिल
नेशनल कॉलेज, कॉलेज ऑफ इनोवेटिव मैनजमेंट एण्ड साइंस, दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, हिमालयन इंस्टीट्यूट, आईआईएसी, लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज, मार्डन गर्ल्स कॉलेज, एसएमटी डिग्री कॉलेज, स्कूल ऑफ मैनजमेंट साइंस, शेरवुड कॉलेज, श्री राम स्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एवं श्री श्रद्धा इंस्टीट्यूट

23 अगस्त को इन विषयों की परीक्षा:
प्रथम पाली सुबह 11 बजे से- बीकॉम
द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से- बीएससी (बायो) 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें