Hindi Newsकरियर न्यूज़Mumbai University : MU gets its maths wrong in maths exam gives 115 marks out of 100 marks

मैथ्स के पेपर में गड़बड़ाया मुंबई यूनिवर्सिटी का ही गणित, स्टूडेंट को दे दिए 100 में से 115 नंबर

मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपने एक बीएससी कोर्स के छात्र को मैथ्स के पेपर में कुल मार्क्स 100 में से 115 अंक दे दिए। विश्वविद्यालय की इस गलती पर छात्र जमकर मजे ले रहे हैं। यूनिवर्सिटी की इस चूक को लेकर छात्

Pankaj Vijay नीरज पंडित, एचटी, मुंबईThu, 16 March 2023 12:07 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपने एक बीएससी कोर्स के छात्र को मैथ्स के पेपर में कुल मार्क्स 100 में से 115 अंक दे दिए। विश्वविद्यालय की इस गलती पर छात्र जमकर मजे ले रहे हैं। यूनिवर्सिटी की इस चूक को लेकर छात्रों के व्हाट्सएप ग्रुप पर फनी जोक्स शेयर किए जा रहे हैं। 

मुंबई यूनिवर्सिटी ने बीएससी मैथ्स की पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा पिछले साल नवंबर में आयोजित की थी। इसका रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया गया। रिजल्ट में गलतियों की भरमार दिखी। 

सीनियर सीनेट सदस्य संजय ने कहा, 'कुछ छात्रों  परीक्षा में अनुपस्थित दिखाया गया है जबकि वे परीक्षा में बैठे थे। 
यह भी सामने आया है कि यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट में गलती की है। एमयू ने 100 नंबर पेपर में एक स्टूडेंट को 115 नंबर तो एक अन्य को 104 नंबर दे रखे हैं। 

कोर्स के पांचवें सेमेस्टर के ग्रुप थ्योरी विषय में सभी त्रुटियां हुईं। परिणामों की एक पीडीएफ फाइल से पता चलता है कि मोमिन कॉलेज की छात्रा आयशा अंसारी को परीक्षा विभाग द्वारा 115 अंक दिए गए हैं। इसी कॉलेज की अम्मारा अंसारी को 105 अंक, अशफा खान को 101 अंक और मारिया मोमिन को 109 अंक, रिफा मोमिन को 111 अंक और आसिया शेख को 106 अंक दिए हैं। लिखित परीक्षा में दिए गए अतिरिक्त अंकों के कारण अंकों का कुल योग 100 के पार चला गया है। 

संजय ने कहा, 'विश्वविद्यालय लगातार गलतियां कर रहा है। छात्रों को एक पेपर में 100 से अधिक अंक देना माफी योग्य नहीं है। यूनिवर्सिटी में नियमित स्टाफ की कमी है। इस तरह की चीजें इसलिए हो रही हैं क्योंकि संविदा कर्मचारियों के साथ काम चल रहा है।'

इस बीच यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने कहा, 'सॉफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। गलती को सुधारा जाएगा और उन छात्रों का संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें