Hindi Newsकरियर न्यूज़Mukhyamantri Balika Utthan Yojana : Rs 10000 directly into account of 10th class girls avail benefits like this

Mukhyamantri Balika Utthan Yojna: 10वीं कक्षा की बालिकाओं सीधे खाते में आएंगे 10000 रुपए, ऐसे उठाएं लाभ

मैट्रिक की परीक्षा 2024 पास करने वाली बालिकाओं को 10 हजार रुपए पाने का सुनहरा अवसर है। इसके लिए एक शर्त है कि छात्राओं को 10वीं परीक्षा फर्स्ट डिविजन से पास करनी होगी। इस योजना का लाभ राज्य की सभी बाल

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 08:48 AM
share Share

Mukhyamantri Balika Utthan Yojna: बिहार में मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना के तहत 10वीं कक्षा की छात्राओं को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि पाने का सुनहरा अवसर है। कई सालों से चल रही बिहार सरकार की इस योजना से 10वीं कक्षा की परीक्षा फर्स्ट डिविजन से पास होने वाली छात्रों को 10 हजार रुपए दिए जाते हैं। बिहार शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, राज्य में प्रथम श्रेणी से 10वीं पास होने वाली सभी बालिकाओं को 10 हजार रुपए उनके सीधे खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

25 जनवरी को बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस संबंध में सोशल मीडिया में पोस्ट कर सूचना जारी की है। सूचना के अनुसार, राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उच्च विद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 10वीं कक्षा की बालिकाओं को 10 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://medhasoft.bih.nic.in पर पूरी की जाती है। 10वीं प्रथम श्रेणी से पास करने वाली बालिकाएं अपने स्कूल व वेबसाइट के माध्यम से प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन उचित समय पर कर सकेंगे।

ऐसे पाएं इस योजना का लाभ:
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक चलेंगी। योजना का लाभ पाने की इच्छुछ बालिकाओं को मैट्रिक परीक्षा फर्स्ट डिविजन से पास करनी होगी। यानी यदि अभी से परीक्षा में अपना प्रदर्शन बेहतर कर लिया तो आसानी से 10 हजार रुपए प्राप्त कर सकेंगे। शायद इसी योजना को ध्यान में रखे हुए परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन के वक्त बिहार सरकार ने उनके अकाउंट नंबर की सूचनाएं भी ली हैं।

30 हजार छात्राओं को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए : 
अब-तक एक लाख 61 हजार स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खाते में 50-50 रुपये का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है। इस योजना में शेष रह गईं 30 हजार बालिकाओं को भी जल्द राशि भेजी जाएगी। एक अप्रैल, 2021 से बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50-50 हजार देने का प्रावधान किया गया है। इससे पहले इस मद में स्नातक उत्तीर्ण सभी छात्राओं को 25-25 हजार दिये जाते थे। मिली जानकारी के अनुसार 25-25 हजार की राशि का भुगतान ढ़ाई लाख से अधिक स्नातक उत्तीर्ण सभी लड़कियों को किया गया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें