वर्ष 2021 की 10वीं 12वीं परीक्षा फीस लौटेगा महाराष्ट्र बोर्ड
महाराष्ट्र बोर्ड अकादमिक सत्र 2020-2021 के दौरान 10वीं 12वीं कक्षा के बच्चों से वसूली गई बोर्ड परीक्षा की फीस उन्हें वापस लौटाएगा। बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बोर्ड ने परीक्षा शुल्क वापस करने...
महाराष्ट्र बोर्ड अकादमिक सत्र 2020-2021 के दौरान 10वीं 12वीं कक्षा के बच्चों से वसूली गई बोर्ड परीक्षा की फीस उन्हें वापस लौटाएगा। बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बोर्ड ने परीक्षा शुल्क वापस करने का फैसला किया है। कोर्ट ने यह निर्देश उस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया था जिसमें सवाल उठाया गया था कि राज्य बोर्ड को 10वीं और 12वीं परीक्षा फीस के तौर पर करीब 150 करोड़ रुपये मिले थे लेकिन उसने परीक्षा रद्द करने के बाद छात्रों को यह फीस नहीं लौटाई। कोविड-19 महामारी के चलते महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
महाराष्ट्र बोर्ड ने कहा है कि छात्रों को mahagsscboard.in पर लॉग-इन कर अपनी कुछ डिटेल्स भरनी होगी। इस संबंध में लिंक 12 नवंबर से एक्टिव हो जाएगा।
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (एसएससी) परीक्षा में 99.95 प्रतिशत विद्यार्थी और 12वीं में 99.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।