Hindi Newsकरियर न्यूज़MSBSHSE Maharashtra Board SSC Result 2024 at mahresultnicin know how to check score

Maharashtra Board SSC Result:यहां मिलेगा रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे स्कोरकार्ड

महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट डेट 2024 घोषित कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, MSBSHSE SSC नतीजे 27 मई दोपहर 1 बजे घो

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 May 2024 07:30 PM
share Share

Maharashtra SSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 27 मई को दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2024 घोषित करेगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, एमएसबीएसएचएसई कक्षा 10वीं के स्कोर  MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career/results/ पर चेक कर सकेंगे।

इस साल राज्य भर में 15 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा 1 मार्च को शुरू हुई थी और 26 मार्च, 2024 को समाप्त हुई। महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे कक्षा 10वीं का रिजल्ट

- mahresult.nic.in

-  mahahsscboard.in

महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी कक्षा 10 परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को कुल मिलाकर और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। एसएससी रिजल्ट महाराष्ट्र के सभी नौ डिवीजनों के लिए घोषित किए जाएंगे जो हैं- पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई , कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण।

बोर्ड द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू होगी और उत्तर पुस्तिकाओं के वेरिफिकेशन और फोटोकॉपी के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि 11 जून को समाप्त होगी। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को एमएसबीएसएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें