MSBSHSE HSC Result 2022: महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94.22 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण, लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर
महाराष्ट्र बोर्ड की उच्च माध्यमिक शिक्षा (एचएससी) की परीक्षा में कुल 94.22 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले साल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 99.63 प्रतिशत विद्यार्थियों की तुलना में कम है।
MSBSHSE 12th result 2022 : महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। इस साल राज्य बोर्ड की उच्च माध्यमिक शिक्षा (एचएससी) की परीक्षा में कुल 94.22 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले साल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 99.63 प्रतिशत विद्यार्थियों की तुलना में कम है। बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 95.35 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का प्रतिशत 93.29 रहा।
यहां चेक करें- महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट 2022
महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2022 के लिए कुल 14,59,664 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से 14,39,731 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 13,56,604 उत्तीर्ण हुए। राज्य में कोंकण संभाग में सबसे अधिक 97.21 प्रतिशत, उसके बाद नागपुर में 96.52 प्रतिशत, अमरावती में 96.34 प्रतिशत, लातूर में 95.25 प्रतिशत, कोल्हापुर में 95.07 प्रतिशत, नासिक में 95.03 प्रतिशत, औरंगाबाद में 94.97 प्रतिशत, पुणे में 93.61 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। मुंबई मंडल में सबसे कम 90.91 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। गोसावी ने कहा कि विज्ञान विषय में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 98.30 प्रतिशत रहा जबकि कला में 90.51 प्रतिशत, वाणिज्य में 91.71 प्रतिशत और व्यावसायिक विषयों में 92.40 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।