Hindi Newsकरियर न्यूज़MSBSHSE 12th Exam 2020: More than 15 lakh students will appear in Maharashtra HSC exam tomorrow

MSBSHSE 12th Exam 2020: 15 लाख से ज्यादा छात्र कल HSC परीक्षा में लेंगे भाग

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन एंड हायर सेकंडरी एजूकेशन (MSBSHSE) के 15 लाख से ज्यादा छात्र कल से शुरू होने जा रही हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षा में भाग लेंगे। महाराष्ट्र बोर्ड...

Alakha Ram Singh एचटी हिन्दुस्तान टीम, मुंबईMon, 17 Feb 2020 05:19 PM
share Share

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन एंड हायर सेकंडरी एजूकेशन (MSBSHSE) के 15 लाख से ज्यादा छात्र कल से शुरू होने जा रही हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट (HSC) परीक्षा में भाग लेंगे। महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी की परीक्षा मंगलवार, 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कुछ छात्रों की संख्या 1505027 है। वहीं एमएसबीएसएचएसई के पुणे डिविजन के 384 परीक्षा केंद्रों में 255044 छात्र परीक्षा में भाग लेंगे। इस डिविजन में अहमदनगर और सोलापुर जिले शामिल हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) के अधिकारियों के अनुसार, 12वीं की परीक्षा में इस साल कुल 843552 लड़के, 661325 लड़कियां और 6657 दिव्यांग छात्र शामिल हैं। इसके अलावा 150 किन्नर भी इस परीक्षा में भाग लेंगे। यह परीक्षा पूरे महाराष्ट्र में 3036 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। वहीं 2019 में हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट के लिए 1491306 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। महाराष्ट्र बोर्ड की अध्यक्षा शकुंतला काले के ने बताया पिछले साल की तुलन में इस बार 13721 छात्र बढ़े हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों की बात करें तो पिछले साल इनकी संख्या 2957 थी तो इस बार 3036 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि परीक्षाएं नकलविहीन हों और छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें इसके लिए विशेष उपाय किए गए हैं।

पूरे राज्य में बतौर फ्लाइंग स्क्वॉड 273 अफसरों की तैनाती की गई है इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सिपाहियों को भी तैनात किया गया है। यह फ्लाइंग स्क्वॉड लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा करेगा और नकल किसी अनियमितता को रोकने की कोशिश करेगा। इस बार राज्य के पुलिस कमिश्नरों, काउंसलरों और स्कूल अधिकारियों की मीटिंग भी कराई गई हैं जिससे कि किसी भी समस्या से निपटने के लिए सदस्य पहले से ही तैयार रहें। इस साल सभी जिलों में महिला अधिकारियों को फ्लाइंग दस्ते के लीडर के रूप में तैनात किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा का तनाव कम करने के लिए बोर्ड की ओर से 10 काउंसलर तैनात किए गए हैं जो परीक्षाओं के दौरान 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा पर मौजूद रहेंगे।

परीक्षा से 10 मिनट पहले मिलेगा पेपर-
बोर्ड अध्यक्षा ने बताया कि पिछले कुछ सालों से यह नियम है कि छात्र परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं क्योंकि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही प्रश्नपत्र बांट दिय जाता है। जिससे कि छात्र तनाव मुक्त होकर प्रश्नपत्र को पढ़ सकें। साथ ही छात्र यह भी सुनिश्चित कर सकें कि उत्तर पुस्तिका का सही सेट उन्हें मिला है या नहीं। छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड पहले ही परीक्षा टाइम टेबल जारी कर चुका है। इसके अलावा प्रत्येक दो विषय के बीच में एक दिन का गैप भी रखा गया है ताकि छात्र अपने विषय को रिवाइज कर सकें। आगे पढ़ें महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा 2020 के कुछ खास आंकड़े-

परीक्षा केंद्र- 

पुणे- 384 

राज्य- 3036 


कुल छात्र - 

पुणे- 2,55044 

राज्य- 1505027 


लड़के- 

पुणे- 1,45,719 

राज्य- 8,43,552 


लड़कियां- 

पुणे- 1,09292 

राज्य- 6,61325 

दिव्यांग परीक्षार्थी- 

पुणे- 986 

राज्य- 6,657 


प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका के कस्टोडियन 

पुणे- 48 

राज्य- 497 


विज्ञान- 

पुणे- 10,8572 
राज्य- 5,85 736 

आर्ट्स- 
पुणे- 66922 
राज्य- 475134 

कॉमर्स- 

पुणे- 70490 
राज्य- 3,86784 

वोकैशनल कोर्स- 
पुणे- 9,060 

राज्य- 57,373

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें