Hindi Newsकरियर न्यूज़MPTET : MP TET MP teacher recruitment will start again document verification will start from 1 April

MPTET : फिर शुरू होगी अटकी एमपी शिक्षक भर्ती, 1 अप्रैल से शुरू होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मध्य प्रदेश में लंबे समय से अटकी शिक्षक भर्ती के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शिक्षक भर्ती टेस्ट पास करने वाले सभी उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन 1 अप्रैल से...

Pankaj Vijay एजेंसी, भोपालTue, 9 March 2021 02:25 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में लंबे समय से अटकी शिक्षक भर्ती के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शिक्षक भर्ती टेस्ट पास करने वाले सभी उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल कोरोनाकाल व लॉकडाउन के चलते 15 महीनों से शिक्षक भर्ती टेस्ट पास किए हुए उम्मीदवार अपनी ज्वॉइनिंग का इंतजार कर रहे थे। सूबे के लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश करते हुए कहा है कि, MPTET को पास किये हुए उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। हालांकि, इससे पहले बीते साल जुलाई 2020 में विभाग द्वारा 15 हजार पदों के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया था, लेकिन परिवहन की समस्या बताकर इस प्रोसेस को तीन दिन बाद ही रोक दिया गया। वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग ने भी उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया था, लेकिन यह प्रक्रिया भी रोक दी गई।

भर्ती प्रक्रिया ढंग से शुरू न हो पाने के कारण पूरे प्रदेश के उम्मीदवार हलकान थे, जिसके चलते उन्होंने कई बार लामबंद होकर विरोध-प्रदर्शन भी किये, यहाँ तक कि लोक शिक्षण संचनालय के बाहर बैठकर धरना दिया। हर बार के प्रदर्शन में उम्मीदवारों का यही कहना था कि इस भर्ती के लिए सितंबर 2018 में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। लेकिन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी टेस्ट नहीं हुआ। लेकिन जब परीक्षा हो गई तो रिजल्ट घोषित नहीं किया गया। इसके बाद तब तक लोकसभा के चुनाव आ गए और भर्ती प्रक्रिया फिर से लटका दी गई। फिर भी करीब एक साल बाद तक ज्वाइनिंग के लिए इंतजार करना पड़ गया है।

आपको बता दें कि, महिला दिवस के दिन कई महिला उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुँची थी लेकिन उनकी सीएम से मुलाकात नहीं हो सकी थी। हालांकि उसी दिन लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन के आदेश के बाद इन उम्मीदवारों को थोड़ी राहत तो जरूर मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें