Hindi Newsकरियर न्यूज़MPTET Exam Answer 2022: General knowledge questions confused candidates in MPPEB Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test waiting for the answer key

MPTET Exam Answer 2022: एमपीपीईबी की मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझाया, आंसर की का इंतजार

MPTET 5 March 2022 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ओर से 5 मार्च 2022, दिन शनिवार को आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) (प्राथमिक) की आंसर की जल्द जारी की जा सकती है।...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 7 March 2022 02:54 PM
share Share

MPTET 5 March 2022 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ओर से 5 मार्च 2022, दिन शनिवार को आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) (प्राथमिक) की आंसर की जल्द जारी की जा सकती है। हालांकि अभी यह परीक्षा 26 मार्च तक चलनी है ऐसे में 26 मार्च की शाम या उसके बाद आंसर की जारी की जा सकती है। एमपीटीईटी आंसर की बोर्ड की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी की जाएंगी। आपको बता दें कि एमपीटीईटी 2021 में करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनकी परीक्षा होती जा रही है उन्हें अब आंसर की जारी होने का इंतजार है।

'सामान्य ज्ञान व अंगेजी के प्रश्न कठिन'
एमपीटीईटी 5 मार्च को दो शिफ्टों में सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, टीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने पेपर में आए प्रश्नों के कठिनाई स्तर का जिक्र करते हुए बताया  कि अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न काफी ज्यादा कठिन थे। अभ्यर्थियों को समझ नहीं आ रहा था कि ये प्रश्न किस किताब से पूछे जा रहे हैं। इसी प्रकार से कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों ने भी सामान्य ज्ञान के प्रश्नों  को काफी कठिन बताया था।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर (कक्षा 2 से 5 तक) का आयोजन कराया जा रहा है। एमपी टीईटी के प्रवेश पत्र वेबसाइट peb.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य मानी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें