Hindi Newsकरियर न्यूज़MPTET 2023: Notice and rulebook of primary and secondary teacher eligibility test issued in Madhya Pradesh exam from April 25

MPTET 2023 : मध्यप्रदेश में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिस व रूलबुक जारी, 25 अप्रैल से परीक्षा

MPTET 2023 : मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB), भोपाल ने राज्य में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन व रूलबुक जारी कर दी है। मध्यप्रदेश में प्रा

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 31 Dec 2022 11:21 PM
share Share

MPTET 2023 : मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB), भोपाल ने राज्य में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन व रूलबुक जारी कर दी है। मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक या माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक/संगीत-वादन शिक्षक) के पदों पर आने वाली भर्तियों में सरकारी नौकरी पाना चाहते हों वे एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (MPTET 2023) के लिए 30 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन मंडल की ओर से हाल में उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए एमपीटीईटी 2022 का विज्ञान जारी किया गया था। अब कर्मचारी चयन बोर्ड प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक के पदों  के लिए एमपी टीईटी 2023 का विज्ञापन/रूलबुक जारी किया है।

MPTET 2023 की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 30-01-2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 13-02-2023
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि - 18-02-2023
टीईटी 2023 परीक्षा की तिथि - 25 अप्रैल 2023, दिन मंगलवार से शुरू होगी।

आवेदन शुल्क - अनारक्षित अभ्यर्थियों को 600 रुपए प्रति प्रश्नपत्र व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए प्रति प्रश्नपत्र के हिसाब से जमा कराने होंगे। इसके अलावा निर्धारित पोर्टल शुल्क भी देना होगा

शैक्षिक योग्यता :
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक योग्यता व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री व बीएड या डीपीएड होना जरूरी है।

एमपी टीईटी 2023 का परीक्षा पैटर्न:
1-यह परक्षा दो घंटे 30 मिनट  की होगी। परीक्षा प्रश्नपत्र में कुल 150 अंक होंगे। 
2- परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे जिनमें से एक सही विकल्प चुनना होगा।
3-प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
4- एमपीटीईटी परीक्षा में  माइनस मार्किंग भी होगी। 4 गलब जवाब के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
5- प्रश्नपत्र दो भागों अ व ब में बंटा होगा।
भाग अ में 4 खंड इस प्रकार होंगे-
(i) - सामान्य हिन्दी - 8 प्रश्न
(ii)-सामान्य अंग्रेजी  - 5 प्रश्न
(iii)- सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्यता  - 7 प्रश्न
(iv)-शिक्षाशास्त्र  - 10 प्रश्न

भाग ब 120 अंक का होगा। इस भाग में अभ्यर्थी को अपने स्नातक विषय के अनुसार 7 विषयों (हिन्दी भाषा, अंग्रेजी भाषा, संस्कृत भाषा, उर्दू भाषा, गणित, विज्ञान सामाजिक विज्ञान) में से किसी एक विषय को चुनना होगा।  परीक्षा की विस्तृत विषय-सूची अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा 2023 नोटिफिकेशन/रूलबुक देख सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया :
एमपी टीईटी 2023 का आवेदन एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान किया जा सकता है।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन इंटरनेट कैफे 'क्योस्क' द्वारा या स्वयं के कम्प्यूटर से भर सकते हैं।
आवेदन शर्तों व नियमों की अधिक जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें