Hindi Newsकरियर न्यूज़MP Teacher Recruitment 2022 dates : MP TET mp tet qualified apply for madhya pradesh primary teacher vacancy

MPPEB MP TET 2021 : एमपी शिक्षक भर्ती की दौड़ में शामिल होने का मौका, 14 दिसंबर से एमपी टीईटी के लिए फिर शुरू होंगे आवेदन

MPPEB MP TET MPPEB MP TET : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ( एमपीपीईबी ) एमपी टीईटी के लिए एक बार फिर से आवेदन की विंडो खोलने जा रहा है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए विंडो 14 दिसंबर से...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 20 Oct 2022 05:00 PM
share Share

MPPEB MP TET MPPEB MP TET : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ( एमपीपीईबी ) एमपी टीईटी के लिए एक बार फिर से आवेदन की विंडो खोलने जा रहा है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए विंडो 14 दिसंबर से खुलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर तय की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

विभाग ने नोटिस में कहा है कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जनवरी-फरवरी 2020 में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जिसकी परीक्षा मार्च 2022 में होनी है। लेकिन जनजातीय कार्य विभाग से मिले प्रस्ताव के अनुसार उनके विभाग के खाली प्राथिक शिक्षकों के पदों के लिए भी पात्रता परीक्षा कराई जानी है। ऐसे में दोनों विभागों (स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग) के तहत प्राथिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

ध्यान रहे कि जो अभ्यर्थी जनवरी-फरवरी 2020 में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। जो आवेदन पहले भरे गए हैं वह दो नों विभागों के लिए मान्य होंगे। 

नोटिस में कहा गया है कि पात्रता परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स हासिल कर लेने से ही किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त ही पूर्ति करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें