Hindi Newsकरियर न्यूज़MPSOS Time Table 2020: ruk jana nhi MP Board class 10 and 12 exam dates released on mpsos nic in

MPSOS Time Table 2020 : 'रुक जाना नहीं' एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 परीक्षा की तिथियां जारी mpsos.nic.in पर

MPSOS Time Table 2020: मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड ने "रुक जाना नहीं" योजना के तहह कक्षा 10 और 12 परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। एमपीएसओएस रुक जाना नहीं की टाइम-टेबल बोर्ड की...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 1 Aug 2020 03:03 PM
share Share

MPSOS Time Table 2020: मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड ने "रुक जाना नहीं" योजना के तहह कक्षा 10 और 12 परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। एमपीएसओएस रुक जाना नहीं की टाइम-टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध है। रुक जाना नहीं कक्षा 10 की डेट शीट के अनुसार, हाईस्कूल की परीक्षाएं 17 अगस्त से 26 अगस्त 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर पूरा टाइम-टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं रुक जाना नहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी और 31 अगस्त तक चलेंगी। वहीं एमपीएसओएस 10वीं, 12वीं 2020 प्राइवेट छात्रों के लिए यह परीक्षा 17 अगस्त से 02 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।


एमपी बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए सभी परीक्षाओं के पीडीएफ अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर उपलब्ध करा दी है। वेबसाइट पर जाकर छात्र ये टाइम-टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। चाहें तो नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक करके छात्र अपना परीक्षा टाइम टेबल पा सकते हैं।

रुक जाना नहीं योजना के अनुसार, परीक्षा शुल्क चार्ट-


मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल साल में दो बार एमपीएसओएस की परीक्षाएं आयोजित करता है। एक बार जून माह में और एक  बार दिसंबर में। इस बार एमपीएसओएस की जून 2020 की परीक्षाएं शेष रह गईं थीं जिन्हें अब अगस्त में आयोजित कराई जा रही हैं।

 

क्या है रुक जाना नहीं योजना ? इस योजना के तहत मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलता है। परीक्षा जिन विषयों की दी जाती है उसके लिए छात्रों को अगल से परीक्षा फीस देेनी होती है।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें