Hindi Newsकरियर न्यूज़MPSOS Ruk Jana Nahi Result direct link: mpsosresults rjn MPBSE MP Ruk Jana Nahi 10th 12th Result declared

MPSOS Ruk Jana Nahi Result declared, Direct Link : इन 4 Steps से चेक करें एमपी रुक जाना नहीं 10वीं 12वीं रिजल्ट

MP Ruk Jana Nahi Result, MPSOS 10th 12th Result 2024: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने रुक जाना नहीं योजना के तहत हुई 10वीं 12वीं परीक्षा व परंपरागत ओपन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 July 2024 03:46 PM
share Share

MP Ruk Jana Nahi Result , MPSOS 10th 12th Result 2024: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने रुक जाना नहीं योजना के तहत हुई 10वीं 12वीं परीक्षा व परंपरागत ओपन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में फेल विद्यार्थियों की रूक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 419 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रदेश भर से दो लाख 55 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे । इसमें रुक जाना नहीं में 2 लाख 42 हजार, आ लौट चलें में 11000, ओपन बोर्ड की परंपरागत 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 9 हजार, आ अब लौट चलें में 11000 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा दो पाली में आयोजित हुई थी। 12वीं की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे तक और 10वीं की दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित हुई थी।

MP Ruk Jana Nahi Result , MPSOS 10th 12th Result 2024:  इन 4 स्टेप्स से चेक कर सकेंगे एमपी रुक जाना नहीं 10वीं 12वीं रिजल्ट- 
1. सबसे पहले MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं — mpsos.nic.in
2. इसके बाद  "रूक जाना नहीं" योजना लिंक के नीचे दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें 
3. RUK Jana Nahi Yojna Exam Class 12th व 10th Result लिंक पर क्लिक करें 
4. अपना रोल नंबर डालें, एग्जाम सेलेक्ट करें, कैप्चा कोड डालकर लॉगइन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट संभाल कर रख लें।

ओपन बोर्ड की परंपरागत 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मई से छह जून तक और 12वीं परीक्षाएं 20 मई से शुरू होकर सात जून तक हुई थीं। वहीं रुक जाना नहीं / आ अब लौट चलें के 10वीं की परीक्षाएं 21 मई से 31 मई तक और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई से सात जून तक हुई थीं।

पिछले साल जून सत्र की एमपी रुक जाना नहीं 12वीं परीक्षा में 50.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। वहीं 10वीं रिजल्ट में 38 फीसदी पास हुए थे।  जो विद्यार्थी इस परीक्षा में पास नहीं हो सके, उन्हें दिसंबर में ली जाने वाली परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें