MPSOS Ruk Jana Nahi Exam Dates : एमपी ओपन स्कूल ने घोषित कीं 10वीं 12वीं की परीक्षा तिथियां
MPSOS Ruk Jana Nahi Exam Dates : मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड (एमपीएसओएस) ने 10वीं 12वीं परंपरागत परीक्षाओं और रुक जाना नहीं समेत विभिन्न परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। ये परीक्षाएं दिसंबर
MPSOS Ruk Jana Nahi Exam Dates : मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड (एमपीएसओएस) ने 10वीं 12वीं परंपरागत परीक्षाओं और रुक जाना नहीं समेत विभिन्न परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। ये परीक्षाएं दिसंबर 2022 और जनवरी 2022 में होंगी। परीक्षार्थी एमपीएसओएस की वेबसाइट पर mpsos.nic.in पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं। डेटशीट के मुताबिक राज्य सरकार की रुक जाना नहीं स्कीम के तहत 10वीं की परीक्षाएं 26 2022 दिसंबर से 3 जनवरी 2023 तक होंगी। वहीं रुक जाना नहीं 12वीं की परीक्षाएं 26 दिसंबर से 8 जनवरी तक होंगी।
कक्षा 10वीं परंपरागत परीक्षाएं 26 दिसंबर से 6 जनवरी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक होंगी। मदरसा बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक चलेंगी।
आपको बता दें कि रुक जाना नहीं योजना के तहत एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलता है। परीक्षा जिन विषयों की दी जाती है उसके लिए छात्रों को अलग से परीक्षा फीस देनी होती है। मध्य प्रदेश 10वीं, 12वीं 'रुक जाना नहीं' परीक्षा दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।