MPPSC Main Exam 2023: रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से होंगे शुरू
MPPSC State Service Main Exam 2023: आपको बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा 5 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी और परिणाम 18 जनवरी, 2024 को घोषित किया गया था। परीक्षा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़
MPPSC PCS Mains exam registration : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से शुरू होंगे और उम्मीदवार पांच दिन यानी 21 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में शामिल हुए थे और क्वालीफाई किए हैं, वो लोग आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें इसके जरिए 229 पदों पर भर्ती की जाएगी। एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर दो सत्रों में हुआ था। इसके बाद नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं। मुख्य परीक्षा के लिए कुल विज्ञापित पदों के 20 गुना + समान अंक प्राप्त कुल 5589 अभ्यर्थियों को क्वालिफाई घोषित किया गया था। आपको बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा 5 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी और परिणाम 18 जनवरी, 2024 को घोषित किया गया था। परीक्षा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल और बड़वानी में आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 16 मार्च, 2024 एक ही पाली में आयोजित की जाएगी- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
मुख्य परीक्षा के लिए एसटी, एससी, ओबीसी और ईडब्लूएस को दिव्यांग उम्मीदावरों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है। इसके अलावा बाकी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए निर्धारित किया गया है।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख: 15 फरवरी, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 फरवरी, 2024
सुधार विंडो: 17 फरवरी से 23 फरवरी, 2024
वेबसाइट पर एडमिट कार्ड: 5 मार्च, 2024
परीक्षा तिथियां: 11 मार्च से 16 मार्च, 2024
वैकेंसी
राज्य प्रशासनिक सेवा उप-जिला अध्यक्ष: 27 पद
उप पुलिस अधीक्षक: 22 पद
अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त: 17 पद
विकास खंड अधिकारी: 16 पद
नायब तहसीलदार: 3 पद
आबकारी उप निरीक्षक: 3 पद
मुख्य नगर पालिका अधिकारी: 17 पद
सहकारी निरीक्षक: 122 पद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।