MPPSC की 2nd टॉपर ने तैयारी के लिए छोड़ी थी सालाना 6 लाख रुपये वाली नौकरी, अब शिवांगी बघेल बनीं डिप्टी कलेक्टर
अगर आपको खुद पर भरोसा है, तो रिस्क लेने में कोई बुराई नहीं है। आज हम आपको MPPSC की दूसरी टॉपर शिवांगी बघेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने MPPSC की तैयारी के लिए हर महीने 50,000 रुपये की नौकर
MPPSC Success story: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने स्टेट सर्विस परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिसमें टॉप 10 की लिस्ट में 7 लड़कियों ने अपनी जगह बनाई था। जहां परीक्षा में पहला स्थान प्रिया पाठक ने हासिल किया है, वहीं परीक्षा में दूसरा स्थान शिवांगी बघेल ने हासिल किया है। बता दें, शिवांगी ने पहले ही अटेम्प्ट में MPPSC की परीक्षा को क्लियर कर लिया है और डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चुन ली गई हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।
शिवांगी बघेल केवलारी ब्लॉक के मलारा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मंडला और जबलपुर से पूरी की, जबलपुर से ही बीकॉम ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद वह MBA करने के लिए जयपुर चली गई थी। जब शिवांगी अपनी MBA की पढ़ाई कर रही थी, उस दौरान उन्होंने MPPSC परीक्षा देने का फैसला किया था। वहीं जब उनकी MBA की पढ़ाई पूरी हुई, उसके बाद उन्होंने हैदराबाद में एक मल्टी नेशनल कंपनी में टैक्स कंसल्टेंट के पद पर नौकरी करनी शुरू कर दी थी। हालांकि नौकरी के साथ वह MPPSC की तैयारी के लिए समय नहीं निकाल पा रही थी। जिसके बाद शिवांगी ने एक महीने के भीतर नौकरी छोड़ने का फैसला किया और परीक्षा की तैयारी के लिए इंदौर लौट आईं।
बता दें, MPPSC 2019 के परिणाम जारी नहीं किए गए थे, जिसके बाद शिवांगी ने 2020 के लिए फिर MPPSC की परीक्षा दी और वह डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर के पद पर चुनी गई थी।
26 साल की शिवांगी ने बताया, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना आसान नहीं होता है, लेकिन जो उम्मीदवार ऐसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके हमेशा खुद पर विश्वास होना चाहिए, इसी के साथ प्रतिदिन 4 से 5 घंटे तक लगातार पढ़ाई करनी चाहिए। शिवांगी ने बताया, अगर आपको खुद पर भरोसा नहीं है तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे। बता दें, उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए 50,000 रुपये सैलरी वाली नौकरी को छोड़ दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।