Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPSC Recruitment 2022: Recruitment for 800 posts of Assistant Professor and many subjects including Hindi English see details

MPPSC Recruitment 2022: हिन्दी, अंग्रेजी समेत कई विषयों के 800 असिस्टैंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

Assistant Professor Recruitment: एमपी में असिस्टैंट प्रोफेसर की सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। हिन्दी, अंग्रेजी समेत विभिन्न विषयों की 800 रिक्तियों के लिए आवेदन फिर

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Dec 2023 10:10 AM
share Share

MPPSC Recruitment 2022: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टैंट प्रोफेसर के 800 पदों के लिए 2022 में शुरू हुई भर्ती के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एमपीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, हिन्दी, अंग्रेजी और इतिहास समेत कई विषयों के लिए कुल 800 रिक्तियां हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर 15 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का विज्ञापन आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर 30-12-2022 को प्रकाशित किया गया था। लेकिन इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू की गई है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतन व आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन देख लें। आगे देखिए एपीपीएससी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती की प्रमुख शर्तें-

असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 15-02-2022
ऑनलाइन आवेदन पुन: शुरू होने की तिथि- 30-11-2023
ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथ - 15-12-2023
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथियां- 04-12-2023  से 17-12-2023 तक।

रिक्तियों का ब्योरा :
कुल रिक्तियां - 800, इनमें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, गणित, गृह विज्ञान, कॉमर्स और जंतु विज्ञान के पद भरे जाने हैं।

आवेदन योग्यता : अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में डिग्री, पीजी व अन्य अर्हताएं रखनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्क : एससी, एसटी को छोड़कर सभी अभ्यर्थियों को 500 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी वर्क के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 250 रुपए है।

आयु सीमा - 21 वर्ष से 48 वर्ष। 

ध्यान रखें:
-एमपी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन  www.mponline.gov.in और www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं।
-आयु के लिए 10वीं की मार्कशीट ही मान्य होगी।
-एमपीपीएससी की इस भर्ती के लिए राज्य के 10 जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, शहडोल, चंबल, रीवा और नर्मदापुरम में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
- असिस्टैंट प्रोफेसर अंग्रेजी विषय के लिए 200 पद और हिन्दी के लिए 116 पद हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें