MPPSC Prelims exam 2023: जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां देख लें डायरेक्ट लिंक
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह जान लें एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है और क्या है पर
MPPSC Prelims exam 2023 admit card: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज, 8 दिसंबर को एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह A4 साइज में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
ये है परीक्षा की तारीख
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर को शुरू हुई थी और आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर को समाप्त होगी। एमपीपीएससी के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली है। प्रारंभिक परीक्षा में दो सेक्शन शामिल होंगे। जो इस प्रकार हैं।
सेक्शन 1 - जनरल स्टडीज
सेक्शन 2- जनरल एप्टीट्यूट
ये है परीक्षा का समय
परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:15 बजे से शाम 04:15 बजे तक है।
MPPSC Prelims exam 2023 admit card: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर "MPPSC Prelims exam 2023 admit card" लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का डमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5- अब एमपीपीएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स लेकर जानें अनिवार्य है।
- एडमिट कार्ड: उम्मीदवारों को एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा में एडमिट कार्ड 2023 की हार्ड कॉपी ले जानी होगी।
- इसी के साथ परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को पैन कार्ड/डेबिट कार्ड । पासपोर्ट/आधार कार्ड/आधार कार्ड या फिर फोटो आईडी कार्ड लेकर जाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।