Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPSC PCS Prelims Answer Key : revised MP PSC MPPCS Prelims Answer key released at mppsc mp gov in mponline

MPPSC PCS Prelims Answer Key : हटाने के बाद फिर जारी की एमपी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर-की, एक प्रश्न डिलीट

MPPSC PCS Prelims Answer Key : एमपीपीएससी ने पीसीएस 2024 की आंसर-की हटाने के बाद संशोधित आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी mppsc.mp.gov.in पर जाकर  चारों सेट की आंसर-की डाउनलोड व चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 June 2024 11:45 AM
share Share

MPPSC PCS Prelims Answer Key : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की आंसर-की हटाने के बाद संशोधित आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर  चारों सेट ए , बी, सी व डी प्रश्न पत्रों की आंसर-की डाउनलोड व चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि एमपीपीएससी ने बुधवार को ही पीसीएस प्रीलिम्स की आंसर-की जारी कर दी थी लेकिन कुछ ही घंटों में इसे वेबसाइट से हटा लिया। इसके बाद गुरुवार को संशोधित आंसर-की जारी की गई है। एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को हुआ था। एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत निकाली गई 110 वैकेंसी के लिए 1.90 लाख आवेदन आए हैं।

आयोग ने जनरल स्टडीज के पेपर का एक प्रश्न डिलीट किया है। एमपीपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा, '26 जून 2024 को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की प्राविधिक उत्तर कुंजी आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्रकाशित की गई थी। लिपिकीय त्रुटि के कारण इस प्रकाशित उत्तर कुंजी को निरस्त करते हुए संशोधित प्रावधिक उत्तर कुंजी जारी की जा रही है।'

5 दिनों में दर्ज कराएं आपत्ति 
आयोग ने कहा है कि अगर किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र के उत्तर पर कोई आपत्ति है तो वे ऑब्जेक्शन का लिंक वेबसाइट पर दिखने से लेकर पांच दिनों के भीतर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति के साथ सबूत भी देना होगा। अभ्यर्थी को पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, पेज नंबर की डिटेल देनी होगी।

प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य में जो पास होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें