Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPSC PCS Prelims Admit Card : MP PSC Prelims Admit Card 2024 released at mppsc mp gov in mponline

MPPSC PCS Prelims Admit Card : एमपी पीसीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी, Direct Link

MPPSC PCS Prelims Admit Card : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। mppsc.mp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 June 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on

MPPSC PCS Prelims Admit Card : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in और www.mponline.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पहले एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को होगा। पहले यह परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को होनी थी। एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत निकाली गई 110 वैकेंसी के लिए 1.90 लाख आवेदन आए हैं। इस बार भर्ती प्रक्रिया के बीच शासन के निर्देश पर परीक्षा के नियम बदले जा सकेंगे। राज्य वनसेवा-2024 में भी सिर्फ 14 पद घोषित किए गए हैं।

MPPSC PCS Prelims Admit Card : एमपी पीसीएस एडमिट कार्ड यूं डाउनलोड करें
- mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। वेरिफिकेशन कोड भी डालें।
- लॉग इन करने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

इस बार एमपी पीसीएस परीक्षा बदले सिलेबस के साथ होगी
- 10 यूनिट में बंटे प्रारंभिक परीक्षा के पहले प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन में मध्य प्रदेश का हिस्सा बढ़ाया गया है।
- 10वीं यूनिट अब पूरी तरह मप्र की जनजाति, विरासत आदि के नाम कर दी गई है। 
- मुख्य परीक्षा के तीसरे प्रश्नपत्र से फिजिक्स केमेस्ट्री को हटाकर 150 अंकों का अर्थशास्त्र जोड़ दिया गया है। 
- भारतीय दर्शन के अंतर्गत तमाम महापुरुषों-विभूतियों के बीच देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र को भी शामिल कर लिया गया है।

चयन - प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 ही राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 ( एमपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 ) के लिए आयोजित अर्हकारी परीक्षा होगी। जो एमपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024  पसा करेगा, वह वन सेवा मुख्य परीक्षा में बैठेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें