MPPSC PCS Pre Result: MP पीएससी प्री का रिजल्ट जारी, 13 हजार 601 कैंडिडेट पास
MPPSC PCS : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आ
MPPSC PCS : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपीपीएससी ) ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई, 2023 को किया गया था। इसके जरिए 427 पदों पर भर्ती होगी। पीसीएस प्री परीक्षा में कुल 13 हजार 601 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। अब प्री परीक्षा में पास वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा में कुल पदों के 20 गुना (बाकी समान अंक वाले) अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। इस रिजल्ट में मुख्य भाग यानी 87 प्रतिशत पदों का कटऑफ 160 मार्क्स और दूसरे भाग यानी 13 प्रतिशत पदों के लिए कटऑफ 152 अंक रहा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आयोग ने अलग-अलग कैटेगरी के कट-ऑफ अंक भी घोषित किए हैं, जो हैं:
UR ओपन: 160
UR महिला: 158
एससी ओपन: 148
एससी महिला:138
एसटी ओपन और महिला: 130
ओबीसी ओपन: 154
ओबीसी महिला: 152
ईडब्ल्यूएस ओपन: 154
ईडब्ल्यूएस महिला: 152
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।