Hindi Newsकरियर न्यूज़MPPSC PCS Notification 2024: mp pcs mppcs PCS State Service Vacancy deputy collector police sp dsp SSE

MPPSC PCS 2024: एमपी पीसीएस भर्ती में सिर्फ 60 वैकेंसी, डिप्टी कलेक्टर के 15 और DSP के 22 पद

MPPSC PCS 2024 Notification : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार राज्य सेवा परीक्षा के लिए सिर्फ 60 वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन 19 जनवरी से शुरू होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Jan 2024 01:57 PM
share Share

MPPSC PCS 2024 Notification : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार राज्य सेवा परीक्षा के लिए सिर्फ 60 वैकेंसी निकाली गई है जिसके चलते सालों से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में निराशा फैल गई है। इस बार बीते एक दशक में सबसे कम पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू होगी। उम्मीदवार 18 फरवरी 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एमपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। पीएससी ने यह भी घोषणा कर दी है कि प्रक्रिया के बीच शासन के निर्देश पर परीक्षा के नियम बदले जा सकेंगे। राज्य वनसेवा-2024 में भी सिर्फ 14 पद घोषित किए गए हैं। प्रवेश पत्र 20 अप्रैल 2024 से जारी होंगे।

राज्यसेवा में डिप्टी कलेक्टर के कुल 15, डीएसपी के 22, नगर पालिक अधिकारी द्वितीय श्रेणी का एक, जनपद सीईओ के सात, वाणिज्यिक कर निरीक्षक के 10, आबकारी उपनिरीक्षक का एक, नगर पालिक अधिकारी (तृतीय श्रेणी) के चार पद घोषित किए गए हैं। 

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण। 

आयु सीमा: गैर वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो वहीं वर्दीधारी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

राज्य वन सेवा के लिए - विज्ञान/इंजीनियरिंग/तकनीकी में किसी भी शाखा में स्नातक उपाधि। अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं 40 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

चयन - प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 ही राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 ( एमपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 ) के लिए आयोजित अर्हकारी परीक्षा होगी। जो एमपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024  पसा करेगा, वह वन सेवा मुख्य परीक्षा में बैठेगा। 

आवेदन फीस
एमपी के मूल निवासी - एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और दिव्यांग - 250 रुपये
शेष सभी श्रेणी, एमपी से बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन व परीक्षा शुल्क - 500 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें